पति-पत्नी की खूब होती थी लड़ाई, तीसरे पर भन्नाया शख्स का माथा, फिर...

5 hours ago

अहमदाबाद के साबरमती इलाके में पति-पत्नी और वो का एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. अपनी पत्नी के बार-बार झगड़े से परेशान शख्स को तीसरे व्यक्ति पर शक हुआ. फिर उसने एक ऐसी हरकत को अंजाम दिया, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल यहां साबरमती इलाके में स्थित शिवम रो हाउस में शनिवार को पार्सल बम विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई थी.

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी रूपेन बारोट समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से दो तैयार पार्सल बम, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, रूपेन को अपनी पत्नी के किसी दूसरे व्यक्ति के साथ संबंध होने का शक था. इसी कारण उसने ही शिकायतकर्ता के घर पर पार्सल में बम भेजा था.

गूगल से सीखा बम बनाना
डीसीपी भरत राठौड़ ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पार्सल बम मामले में कल केस दर्ज किया गया था, जिसमें पार्सल डिलीवर करने वाला गौरव गढ़वी पकड़ा गया. बाद में टीम ने मुख्य सूत्रधार रूपेन बारोट और एक रोहन रावल को पकड़ लिया. अलग-अलग टीमें बनाकर कल रात दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. उनके पास कार थी और दो जिंदा बम और एक देसी पिस्तौल सहित सामग्री बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि रूपेन बारोट ने गूगल के माध्यम से घरेलू बम बनाना सीखा था.

रूपेन और उनकी पत्नी हेतल के बीच लड़ाई झगड़ा चल रहा था. 23 मार्च को पत्नी हेतल अपने मायके चली गई थी. रूपेन अपनी पत्नी से हो रहे झगड़े के लिए बलदेवभाई सुखड़िया को जिम्मेदार मानता था. उसे लगता है कि बलदेवभाई ने हेतल को उकसाया. बलदेव भाई हाईकोर्ट में वकील के क्लर्क के रूप में काम करता है. फिर रूपेन ने गूगल और इंटरनेट के माध्यम से घरेलू बम बनाना सीखा. उसने गंधक पाउडर, सर्किट, बैटरी और स्विच लगाकर पार्सल बम तैयार किया, जिसे दूर ही ब्लास्ट किया जा सकता था.

4 महीने की कोशिश के बाद बनाया बम
रूपने ने करीब 4 महीने की कोशिश के बाद वह बम बना लिया और रोहन के जरिये बलदेवभाई के घर पार्सल भेज दिया. हालांकि उस वक्त बलदेवभाई घर पर नहीं था, इसलिए रोहन पार्सल लेकर लौट आया. अगले दिन रोहन की जगह गौरव गढवी ने पार्सल लिया और सुबह साढ़े दस से ग्यारह बजे के बीच बलदेव भाई के घर भेज दिया.

गौरव ने पार्सल दिया और दूर खड़ा हो गया था. बलदेव भाई हैरान था कि उसने कोई पार्सल नहीं मंगाया है. वह पार्सल देख ही रहा था कि रूपेन ने उसे रिमोट से उड़ा दिया और भाग निकला. इस धमाके में बालादेवभाई और उसके चाचा का बेटा किरीटभाई और पार्सल ले जा रहे गौरव घायल हो गए.

पुलिस को रूपेन के पास बम बनाने की लेथ मशीन, ब्लेड और अन्य मशीनें मिली हैं. पुलिस के मुताबिक, रूपेन इस तरह के पार्सल बम से हेतल के पिता और भाई को मारने की भी योजना बना रहा था. आरोपी रुपेन के मुताबिक, उसकी पत्नी और ससुर उसे नाकारा महसूस कराते थे. इसलिए उसने देसी बम बनाकर इन लोगों को मारने की योजना बनाई थी.

Tags: Ahmedabad News, Gujarat news

FIRST PUBLISHED :

December 22, 2024, 17:34 IST

Read Full Article at Source