/
/
/
पाकिस्तान में ट्रेनिंग, IED एक्सपर्ट... बांग्लादेश भाग रहा था लश्कर का खूंखार आतंकवादी, सीमा पर पुलिस ने दबोचा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक पाकिस्तान ट्रेंड आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. इस आतंकी की पहचान जावेद मुंशी के रूप में हुई है, जिसे दक्षिण 24 परगना के कैनिंग इलाके में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास पकड़ा गया. बताया जा रहा है कि जावेद मुंशी कुछ दिन पहले कैनिंग इलाके में आया था और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के निर्देश पर बांग्लादेश भागने की फिराक में था.
जावेद मुंशी एक जाना-माना आईईडी एक्सपर्ट और हथियारों का हैंडलर है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) से जुड़ा हुआ है. मुंशी का आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का लंबा इतिहास है, जिसमें 2011 में अहल-ए-हदीस के नेता शौकत शाह की हत्या में कथित भागीदारी भी शामिल है. वह आतंकवाद से संबंधित आरोपों में कई बार जेल भी जा चुका है.
#WATCH | West Bengal | Javed Munshi, suspected to be a member of the outlawed ‘Tehreek-e-Mujahideen’ outfit in Kashmir was apprehended in a joint operation by J&K police and West Bengal STF in South 24 Parganas, produced before the Alipore court pic.twitter.com/dd2XSXD8si
— ANI (@ANI) December 22, 2024
प्रारंभिक पूछताछ में, उसने स्वीकार किया है कि वह अपने हैंडलर्स के निर्देश पर नकली पाकिस्तानी पासपोर्ट पर कई बार बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान जा चुका है. वह जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा भी वॉन्टेड है. गिरफ्तार आतंकवादी को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया गया है, जो उसे ट्रांजिट रिमांड में लेकर कश्मीर लौटेगी ताकि आगे की जांच की जा सके. यह ऑपरेशन दिखाता है कि पश्चिम बंगाल पुलिस राज्य की सीमाओं को सुरक्षित रखने और राष्ट्रीय सुरक्षा के संभावित खतरों को रोकने के लिए एकदम अलर्ट मोड पर काम कर रही है.
Tags: Bangladesh, Pakistan Terrorist, West bengal
FIRST PUBLISHED :
December 22, 2024, 17:39 IST