आपको भी होना है अमीर! 2025 के लिए नोट कर लीजिए 6 गुरु ज्ञान

3 weeks ago

Investment @ 2025 : अगर आपको मुश्किल समय में पैसों की तंगी से बचना है तो आज ही निवेश की आदत डालें. इसके अलावा भी साल 2025 के लिए निवेश के कई ऐसे सबक हैं, जो आपको जल्‍द से जल्‍द समझ लेने चाहिए. आप यह 6 गुरु ज्ञान लेते हैं तो वित्तीय रूप से कभी दिक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

Last Updated :December 22, 2024, 17:44 ISTEditor pictureWritten by
  Pramod Kumar Tiwari

01

canva

आज निवेश तो हर कोई करता है लेकिन अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग के साथ कई तरह की चूक भी कर जाते हैं. यही वजह है कि उन्‍हें इसका न तो पूरा लाभ मिलता है और न ही सही से अपने प्‍लान पर लागू कर पाते हैं. इसके अलावा वित्‍तीय साक्षरता की कमी की वजह से भी ज्‍यादातर लोग भूल कर जाते हैं. फाइनेंशियल प्‍लानिंग को लेकर आज भी लोगों को कई तरह की भ्रांतियां हैं.

02

canva

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि इनवेस्‍टमेंट प्‍लानिंग और फाइनेंशियल प्‍लानिंग दोनों अलग चीजें हैं. इनवेस्‍टमेंट प्‍लानिंग का मकसद रिटर्न पैदा करना होता है, जिसमें आपको पैसे लगाने होते हैं एक तय लक्ष्‍य को पूरा करने के लिए. इनवेस्‍टमेंट प्‍लानिंग एक तरह से फाइनेंशियल प्‍लानिंग का छोटा सा हिस्‍सा होता है, जबकि फाइनेंशियल प्‍लानिंग में इमरजेंसी फंड, एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट, कैश फ्लो और, टैक्‍स बचत और प्रॉपर्टी की प्‍लानिंग भी शामिल होती है.

03

canva

इनवेस्‍टमेंट और फाइनेंशियल प्‍लानिंग में अंतर को आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि किसी निवेशक ने ज्‍यादा रिटर्न के लिए शेयर बाजार में पैसे लगाए लेकिन इमरजेंसी फंड नहीं बनाया. लिहाजा मेडिकल इमरजेंसी या फिर जॉब लॉस के समय उनके सामने कई मुश्किल आ जाएगी. तब वे स्‍टॉक मार्केट से तत्‍काल पैसे नहीं निकाल सकेंगे और उनके काम इमरजेंसी फंड ही आएगा.

04

canva

2025 के लिए सबसे बड़ा यह सबक भी लीजिए कि कर्ज लेकर कभी भी जोखिम वाले प्रोडक्‍ट में निवेश मत कीजिए. अगर रिटर्न सही नहीं मिला तो यह विकल्‍प आपको कर्ज में डाल सकता है ओर फाइनेंशियली मुश्किल में फंस जाएंगे. जैसे आपने 12 फीसदी ब्‍याज दर पर कर्ज लिया और डेट फंड में निवेश कर दिया, जहां 7 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. आप पहले ही 5 फीसदी नुकसान में आ गए. इसके बाद आपको टैक्‍स भी चुकाना होगा. इसी तरह, शेयर बाजार में ज्‍यादा रिटर्न के लिए निवेश किया तो भी गिरावट पर बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.

05

canva

एक निवेशक के तौर पर आपको यह बात भी समझनी होगी कि बीमा कोई निवेश नहीं है. यह सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से डिजाइन किया गया है, पैसा बनाने के लिए नहीं. अगर आप बीमा और निवेश को मिक्‍स करेंगे तो दोनों ही लक्ष्‍यों को पूरा करने से पीछे रह जाएंगे. बीमा का मकसद जीवन की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए एक सुरक्षा कवच बनाना है. बीमा के ज्‍यादातर उत्‍पादों पर एफडी या उसे कम रिटर्न मिलता है. इसे बेहतर तरीके से अंजाम देने के लिए टर्म इंश्‍योरेंस का इस्‍तेमाल करें और पैसा बनाने के लिए म्‍यूचुअल फंड, स्‍टॉक्‍स और उेट फंड में निवेश करना चाहिए.

06

canva

हर व्‍यक्ति की फाइनेंशियल पर्सनॉलिटी उसके डीएनए की तरह अलग होती है. पैसों का प्रबंधन करना, इसके लिए सही अप्रोच, व्‍यवहार, जोखिम प्रबंधन, बचत, निवेश और निवेश की प्राथमिकताओं को अलग-अलग तरीके से हैंडल करते हैं. जैसे दो लोगों की फिंगरप्रिंट अलग होती है, उसी तरह फाइनेंशियल अप्रोच भी अलग होती है. लिहाजा आपको भी यह समझना होगा कि किसी दूसरे की नकल करके अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग को अंजाम नहीं दिया जा सकता है.

07

canva

यह बात ध्‍यान रखें कि फाइनेंशियल प्‍लानिंग सिर्फ सफल निवेशकों की सलाह को फॉलो करना ही नहीं होता और न ही ज्‍यादा रिटर्न कमाना. इसके बजाय आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से अपनी फाइनेंशियल प्‍लानिंग बनानी चाहिए. आपके लक्ष्‍य और जरूरतें दूसरों से अलग होती हैं, यही वजह है कि आपको अपने परिवार और भविष्‍य की प्‍लानिंग के हिसाब से ही अपना फाइनेंशियल पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए.

Read Full Article at Source