Bangladesh-India: बॉर्डर पर नया विवाद, आखिर किस ओर बढ़ रहा पड़ोसी संग रिश्ता?

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 08:03 IST

Bangladesh-India: भारत-बांग्लादेश के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है. रविवार को बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया है. बांग्लादेश ने दोनों देशों की सीमा पर बीएसएफ द्वारा बनाए जा रहे बाड़ को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उसने इसे दोनों...और पढ़ें

हाइलाइट्स

बांग्लादेश ने सीमा पर बाड़ लगाने पर टेंशन जताई है.बांग्लादेश का आरोप है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है.भारत का कहना है कि बाड़ सीमा पार से अवैध घुसपैठ रोकने के लिए है.

‘आप दोस्त बदल सकते हैं, पड़ोसी नहीं’- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ये लाइन 2003 में की कही थी. संसद में कही गई उनकी लाइन आज भी सटीक बैठती है. आजादी के बाद से भारत लगातार अपने पड़ोसी देशों से सीमा विवाद पर उलझा है. भारत पहले से ही सीमा को लेकर पाकिस्तान और चीन उलझा हुआ है. अब बांग्लादेश अलग से टेंशन दे रहा है.

बांग्लादेश-भारत सीमा पर बाड़े के निर्माण को लेकर दोनों देशों में विवाद उपजा है. भारत उस पार से लगातार हो रहे घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर बाड़ का बना रहा है, लेकिन न केवल सीमा पर बने गांव बल्कि बांग्लादेशी सरकार की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है. बांग्लादेश ने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया था. इसके बाद से तो भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में खटास साफ नजर आ रही है. रिश्तों की ये खटास शेख हसीना के सत्ता से बेदखल होने के बाद से उपजी है.

यहां से बिगड़ा खेल
पिछले साल 5 अगस्त को बांग्लादेश से पदस्थापित होने के बाद से पूर्व पीएम शेख हसीना भारत में रह रही हैं. उनके बाद बांग्लादेश में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मो. यूनुस की अंतरिम सरकार बनी. यूनुस के सत्ता आने के बाद से बांग्लादेश में भारत विरोधी लहर बनी हुई है. बांग्लादेश लगातार भारत से शेख हसीना को डिपोर्ट करने की मांग कर रहा है. तो उधर भारत के कट्टर दुश्मन पाकिस्तान से प्यार वाली बातें चल रही हैं.

पाकिस्तान पर प्यार लुटा रही बांग्लादेशी सरकार
यूनुस सरकार पाकिस्तान से लगातार रिश्तों को मधुर बनाने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान से अलग होने के बाद से बांग्लादेश ने पहली बार वीजा को आसान करने पर जोर दिया जा रहा है. पाकिस्तान के साथ व्यापार को बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है, बांग्लादेश की वर्तमान अंतरिम सरकार कट्टरपंथियों के प्रति प्रेम वाली भावना अपना रही है. कुछ दावों में ये भी कहा गया है कि बांग्लादेश में भारत विरोधी लहर और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में पाकिस्तानी आईएसआई का भी हाथ है.

भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब 
इधर रविवार को बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया है. सीमा पर हलचल के बाद फिर से विवाद बढ़ा है. बांग्लादेश तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते कहा, ‘भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन कर रहा है. भारत-बांग्लादेश सीमा पर पांच स्थानों पर बाड़ लगाने की कोशिश कर रहा है.’

सीमा पर नया विवाद
भारतीय उच्चायुक्त रविवार को 3 बजे बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन से मुलाकात करने पहुंचे. लगभग 45 मिनट तक बैठक चलती रही. बैठक के बाद भारतीय उच्चायुक्त ने कहा, ‘मैंने विदेश सचिव से मुलाकात कर क्राइम मुक्त बॉर्डर सुनिश्चित करने, तस्करी, अपराधियों की आवाजाही और मानव तस्करी की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की भारत की प्रतिबद्धता पर चर्चा की.’ भारत लगातार बॉर्डर पार से घुसपैठ को लेकर चिंता जताता रहा है. सीमा पर बाड़ उस पार के इसी प्रयास पर लगाम लगाने के प्रक्रिया का हिस्सा हो सकता है.

बीएसएफ और बीजीबी के बीच बातचीत 
वर्मा ने आगे कहा कि सुरक्षा के लिए सीमा पर बाड़ लगाया जा रहा है. इसके लिए दोनों देशों में सहमति है. इस संबंध में बीएसएफ और बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के बीच भी बातचीत चल रही है. हमें उम्मीद है कि सहमति को लागू किया जाएगा. अपराध से निपटने के लिए सहयोग वाला नजरिया अपनाया जाएगा.’ बांग्लादेश के गृह मामलों के पूर्व सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल जहांगीर आलम चौधरी ने भी बाड़े का विरोध किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्थानीय लोगों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि बीजीबी और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बीएसएफ ने बॉर्डर पर कंटीले तारों की बाड़ लगाने का काम रोक दिया है.

Read Full Article at Source