अरविंद केजरीवाल दो सीट से लड़ सकते हैं चुनाव? नई दिल्ली सीट को लेकर क्यों...

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 10:10 IST

Delhi Chunav News: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट पर ही सिर्फ चुनाव लड़ेंगे या किसी दूसरी सीट पर भी चुनाव लड़कर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने का रास्ता आसान करेंगे?

नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर हर दिन नई-नई कहानियां सामने आ रही हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि, इस सीट पर बीजेपी ने दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने भी पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है इस सीट पर चुनाव आयोग भी चौथे कैंडिडेट के रूप में मैदान में उतर गई है. आम आदमी पार्टी हर रोज आरोप लगा रही है कि अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए तकरीबन 15 हजार नए वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के अंदर अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली के अलावे एक और सुरक्षित विधानसभा सीट की तलाश तेज होने की खबर है.

हालांकि, आम आदमी पार्ट के कुछ नेताओं का मानना है कि अरविंद केजरीवाल अगर इस समय नई दिल्ली छोड़ते हैं तो यह पार्टी और अऱविंद केजरीवाल के लिए ठीक नहीं होगा. बीजेपी इसको जबरदस्त तरीके से भुनाएगी. इससे आम आदमी पार्टी के दूसरे कैंडिडेट के मोरल पर भी असर पड़ेगा. कांग्रेस और बीजेपी दोनों आप को घेरना शुरू कर देगी कि अरविंद केजरीवाल हार के डर से नई दिल्ली सीट छोड़कर भाग गए. ऐसे में आप के रणनीतिकारों ने एक नया प्लान बनाया है. इससे अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा भी बच जाएगी और पार्टी को नुकसान से भी बचा लिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल अगर दूसरी सीट से चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी कह सकती है कि पूर्व में बीजेपी और कांग्रेस के कई सीएम उम्मीदवार भी दो-दो सीट पर लड़ते रहे हैं. खुद 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी ने भी दो सीटों पर चुनाव लड़े थे.

क्या अरविंद केजरीवाल दो सीट पर लड़ेंगे चुनाव?
नई दिल्ली विधानसभा सीट को लेकर जिस तरह से बीजेपी और कांग्रेस के द्वारा मोर्चेबंदी की गई है. इससे अरविंद केजरीवाल के लिए मुश्किल हो रही है. कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल को नॉर्थ-ईस्ट के किसी एक सीट से लड़ाने की चर्चा हो रही है. हालांकि, अरविंद केजरीवाल सिर्फ नई दिल्ली सीट से ही लड़ने पर अडिग हैं. लेकिन, आम आदमी पार्टी के अन्य नेता लगातार उनको मनाने में लगे हए हैं. नई दिल्ली सीट को लेकर दिल्ली ही नहीं देश के लोगों की दिलचस्पी बनी हुई है.

नई दिल्ली सीट को लेकर पार्टी नेताओं की राय
आम आदमी पार्टी लगातार नई दिल्ली सीट को लेकर सवाल उठा रही है. खुद अरविंद केजरीवाल भी नई दिल्ली सीट पर नए वोटरों के नाम जुड़ने पर चुनाव आयोग से मिल चुके हैं. वहीं, बीजेपी आरोप लगा रही है कि आप नई दिल्ली सीट पर दिन में पांच बार रोती है. करावल नगर से बीजेपी उम्मीदनार कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल कब तक नई दिल्ली सीट पर वोटरों को लेकर रोना रोएंगे. केजरीवाल खुद भी और पार्टी के नेता सुबह से रोना शुरू करते हैं और रात तक रोते रहते हैं. अरविंद केजरीवाल जो पिछले 10 साल में नहीं किया वह अब कर रहे हैं. इससे साफ झलकता है कि वह नई दिल्ली ही नहीं दिल्ली विधानसभा का चुनाव हार रहे हैं. इसलिए एक दूसरी सीट ढूंढ रहे हैं.

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों ही चुनाव आयोग से कहा था नई दिल्ली सीट पर बहुत बड़ा फ्रॉर्ड चल रहा है. केजरीवाल ने पीसी कर चुनाव से आयोग पूछा था कि 15 दिन में 13 हजार नए वोट बनने के लिए आवेदन कहां से आ गए? केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों पर बयान दिया था, जिसके बाद बीजेपी ने उनपर जोरदार हमला बोला था. कुलमिलाकर कह सकते हैं कि अगले दो-तीन में अरविंद केजरीवाल के दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने और न लड़ने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

Read Full Article at Source