पहले पूजा और अब रोडशो... समर्थकों संग नामांकन भरने निकली सीएम आतिशी

4 hours ago

January 13, 2025, 12:28 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: नामांकन से पहले दिल्‍ली सीएम ने निकाला रोडशो, मंदिर में पूजा के बाद समर्थकों संग निकली

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव:  सीएम आतिशी इस वक्‍त दिल्‍ली की सड़कों पर रोडशो कर रही हैं. उन्‍होंने कालकाजी मंदिर में पहले पूजा की और अब वो समर्थकों के भारी हुजूम के साथ कालकाजी सीट से नामांकन भरने के लिए डीएम ऑफिसर जा रही हैं.

January 13, 2025, 11:36 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: कालकाजी मंदिर पहुंची आतिशी, दर्शन के बाद नामांकन भरने जाएंगी

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव: दिल्‍ली की सीएम आतिशी नामांकन से पहले कालकाजी मंदिर में पहुंच गई हैं. यहां वो इस वक्‍त दर्शन कर रही हैं. इसके बाद वो सीधे डीएम ऑफिस जाएंगी. जहां, वो अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

January 13, 2025, 11:34 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: आतिशी के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे मनीष सिसोदिया

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव: सीएम आतिशी आज कालकाजी सीट से दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरेंगी. इस दौरान उनके साथ पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि रोडशो करते हुए सीएम नामांकन के लिए डीएम दफ्तर पहुंचेंगी. इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के समर्थक भी मौजूद रहेंगे.

January 13, 2025, 11:10 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: घबराहट में केजरीवाल... हरीश खुराना ने पूर्व सीएम को लपेटा, क्‍या कुछ बोले?

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव अपडेट्स: पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे और मोती नगर से बीजेपी के उम्‍मीदवार हरीश खुराना ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि पूर्व सीएम और उनकी पूरी टीम झूठ का पुलिंदा है. अफवाह फैलाने की उनकी आदत उजागर हो रही है। केजरीवाल दिल्ली का चुनाव हार रहे हैं. इस हार की घबराहट में वह लोगों को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के झूठ बोल रहे हैं.

January 13, 2025, 10:25 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: अमित मालवीय का अरविंद केजरीवाल पर हमला, बोले- चुनाव हारने का डर साफ नजर आ रहा है

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव अपडेट्स: बीजेपी सोशल मीडिया सेल के चीफ अमित मालवीय ने दिल्‍ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा हमला बोला. उनका कहना है कि केजरीवाल पर चुनाव हारने का डर साफ नजर आ रहा है. इस बार उनकी इतनी करारी हार होगी कि वो पिछली दो जीत का गुमान भूल जाएंगे.

January 13, 2025, 09:54 (IST)

Delhi Chunav 2025: सीएम आतिशी आज दिल्‍ली की कालकाजी सीट से भरेंगी नामांकन

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव अपडेट्स: सीएम आतिशी आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामाकंन भरेंगी. बताया जा रहा है कि आतिशी डीएम ऑफिस में नामाकंन से पहले मंदिर में पूर्जा भी करेंगी. इस दौरान उनके साथ पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आतिशी कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की मौजूदा विधायक भी हैं.

January 13, 2025, 09:49 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: टिकट नहीं मिलने पर नाराज हुए बीजेपी के विधायक, पार्टी दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव अपडेट्स: जैसे-जैसे दिल्‍ली विधानसभा चुनाव की तारीख से पहले बीजेपी के उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट सामने आ रही है. वैसे-वैसे पार्टी के नेताओं की नाराजगी भी अब दिखने लगी है. करावल नगर के मौजूदा BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट नहीं मिलने पर रविवार को नाराजगी जताई. उधर, दक्षिण दिल्ली के तुगलकाबाद से आए प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने दिल्ली भाजपा दफ्तर के गेट पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया.

January 13, 2025, 09:49 (IST)

Delhi Chunav 2025 Live Updates: दिल्‍ली दंगल में आज राहुल गांधी की एंट्री, सीलमपुर में कांग्रेस करेगी बड़ी रैली

दिल्‍ली चुनाव 2025 लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी और उनकी पार्टी अबतक दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में सुस्‍त नजर आ रही थी. हालांकि आज लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उत्‍तरी-पूर्वी दिल्‍ली के सीलमपुर इलाके में बड़ी रैली करने जा रहे हैं. यह मुस्लिम बहूल इलाका है. यहां पूर्वांचल से आए मजदूरों की भी बड़ी आबादी मौजूद है. कांग्रेस दिल्‍ली में अपनी खोई जमीन वापस पाने का प्रयास करेगी.

Read Full Article at Source