जिंदगी से जंग हार गया IIT खड़गपुर का टॉपर, 1 मेल से मिली बुरी खबर

7 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 15:05 IST

IIT Kharagpur Student Death: आईआईटी खड़गपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक कर रहे 21 वर्षीय शॉन मलिक हॉस्टल के अपने कमरे में मृत पाए गए हैं. कैंपस में शॉन मलिक की मौत की खबर फैलते ही हर कोई हैरान रह गया. आईआईटी खड़गपुर ने मामले...और पढ़ें

हाइलाइट्स

आईआईटी खड़गपुर के छात्र शॉन मलिक ने की आत्महत्यातीसरे वर्ष के छात्र का शव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिलाआईआईटी खड़गपुर ने छात्रों के लिए परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराईं

नई दिल्ली (IIT Kharagpur Student Death). आईआईटी खड़गपुर के आजाद हॉल का कमरा नंबर 302.. 21 साल का शॉन मलिक यहीं रहता था. हर हफ्ते की तरह कल यानी रविवार को भी उसके माता-पिता उससे मिलने के लिए हॉस्टल पहुंचे थे. जब उन्होंने कमरा खोला तो अपने होनहार बेटे की फंदे पर लटकती हुई लाश नजर आई. यह देखते ही कोलकाता से आए मां-बाप के होश उड़ गए. शॉन मलिक आईआईटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीटेक कर रहा था.

आईआईटी खड़गपुर के थर्ड ईयर स्टूडेंट की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया. आईआईटी प्रशासन ने शॉन मलिक को टॉपर स्टूडेंट बताया है. वह संस्थान की कल्चरल टीम का सदस्य भी था. प्रोफेसर्स के चहेते शॉन मलिक ने जिंदगी से हारकर मौत को गले लगा लिया. उसका शव खिड़कियों की लोहे की ग्रिल से लटका हुआ पाया गया था. मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है. पुलिस हर एंगल से मौत की जांच कर रही है.

आईआईटी खड़गपुर की तरफ से स्टूडेंट्स को मिला मेल
आईआईटी खड़गपुर ने शॉन मलिक जैसे होनहार स्टूडेंट को खोने के बाद सभी स्टूडेंट्स के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने ईमेल भेजकर स्टूडेंट्स को मामले की जानकारी दी. साथ ही स्टूडेंट्स को अपने साथ होने का भरोसा दिलाया. किसी स्टूडेंट ने Reddit पर ईमेल की कॉपी शेयर की है. आप भी जानिए कि उसमें क्या लिखा है-

‘डियर स्टूडेंट्स,
हमें ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमारा प्यारा शॉन मलिक (रोल नंबर- 22EE10082) डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग थर्ड ईयर अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट 12 जनवरी 2025 को हमें छोड़कर चला गया है. आईआईटी खड़गपुर की कम्युनिटी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर शोक व्यक्त करती है. स्टूडेंट्स, स्टाफ और फैकल्टी समेत पूरी कम्युनिटी बहुत दुखद और चैलेंजिंग समय से गुजर रही है. शॉन अपने एकेडमिक परफॉर्मेंस, विनम्रता और मित्रतापूर्ण स्वभाव के लिए जाना जाता था.

शॉन मलिक आईआईटी खड़गपुर परिवार का दुलारा सदस्य था. उसके जाने का हमें गहरा दुख है. इस चुनौती भरे समय में उसके परिवार और दोस्तों को हम अपनी पूरी सांत्वना व्यक्त करते हैं. इस मुश्किल वक्त में एक कम्युनिटी के तौर पर साथ रहने और एक-दूसरे का सहारा बनने की जरूरत है. अगर आप या आपका कोई जानने वाला किसी तरह के दुख या इमोशनल दर्द से गुजर रहा हो तो प्लीज हमसे बात करने और मदद मांगने में झिझकें नहीं.

आईआईटी खड़गपुर में आपकी मदद के लिए काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं. आप किसी भी वक्त बेहिचक होकर इनका फायदा उठा सकते हैं. हम आपसे गुजारिश करते हैं कि आप अपने दोस्तों और क्लासमेट्स का ख्याल रखें और उनकी बातें सुनें. आप जिन लोगों पर भी भरोसा करते हैं, उनसे अपनी बातें और भावनाएं शेयर करें. एक-दूसरे का साथ हमें ताकतवर बनाता है. एक-दूसरे की मदद करके हम इन मुश्किल पलों से लड़कर बाहर निकल सकते हैं.’

Location :

Kharagpur,Paschim Medinipur,West Bengal

First Published :

January 13, 2025, 15:05 IST

homecareer

जिंदगी से जंग हार गया IIT खड़गपुर का टॉपर, 1 मेल से मिली बुरी खबर

Read Full Article at Source