इस महिला के शरीर में हैं दो वजाइना... दर्द समझने के बजाए अजीबोगरीब सवाल पूछते हैं लोग

5 hours ago

ब्रह्माजी द्वारा रची गई सृष्टि में इंसानों को उसकी सर्वश्रेष्ठ कृति यानी नेमत माना जाता है. ऊपरवाले ने बड़ा सोच समझकर इंसानों का शरीर बनाया. महिलाओं और पुरुषों की शारीरिक बनावट को देखें तो सबके एक सिर, एक दिमाग, एक दिल, एक नाक, एक लीवर, एक गाल ब्लैडर, दो किडनी, दो आंखे, दो कान, दो हाथ, दो पैर और जननांग समेत बाकी अंग होते हैं. बीपी, सुगर लेवल, हार्ट बीट और शरीर का तापमान जैसे बाकी पैरामीटर्स भी समान होते हैं. कहा जाता है कि भगवान किसी के साथ भेदभाव नहीं करते. 

अप्रत्याशित मामलों से हैरान लोग

इसी दुनिया में नर-नारी यानी मेल-फीमेल के अलावा किन्नर भी होते हैं जिन्हें थर्ड जेंडर कहा जाता है. इसके इतर कई बार कुछ लोगों की शारीरिक बनावट में ऐसा अंतर होता है कि दुनिया दंग रह जाती है. हालांकि अधिकांश मामलों में मेडिकल साइंस यानी डॉक्टर्स और वैज्ञानिक ऐसा होने की वजह बता देते हैं फिर भी कभी कभार कुछ ऐसा सामने आ जाता है तो पहली नजर में वैज्ञानिकों की नजर से परे होता है. जैसे अमेरिका में एक महिला है उसके दो वजाइना है. अपनी शारीरिक बनावट से उसे कोई शिकायत नहीं है, लेकिन पैसा कमाने के लिए उसने जो पेशा चुना है उसमें उसके क्लाइंट्स अक्सर अजीबोगरीब डिमांड रख देते हैं, जिससे वो परेशान हो जाती है. 

दो वजाइना वाली एडल्ट स्टार एनी चार्लोट की खूबसूरती के चर्चे पूरी एडल्ट इंडस्ट्री में हैं. दो-दो वजाइना वाली एनी ने जब अपनी रेयर फिजिकल कंडीशन के बारे में दुनिया को बताया तो वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. एक पॉडकास्ट में चौंकाने वाली बातें बताते हुए, एनी ने अपने फैंस की उन डिमांड्स के बारे में बताया जिससे वो परेशान हो जाती हैं. 

दो यूटरस- दो वजाइना

एनी क्लाइंट्स से कुछ नहीं छिपातीं. उन्होंने हाल ही में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा, 'पहले ध्यान नहीं दिया. बड़ी हुई तो घरवालों ने गाइनी डॉक्टर्स को दिखाया. उन्होंने जांच पड़तालकर बताया कि रेयर कंडीशन है. तब मुझे अपने शरीर में दो योनि और दो यूटरस होने का पता चला.

अजीबोगरीब डिमांड

26 साल की एनी अपने OnlyFans अकाउंट पर अपनी शारीरिक स्थिति के बारे में खुलकर बात करती हैं. फैंस को वीडियो दिखाकर शारीरिक रचना के बारे में तसल्ली से बतियाती हैं. एनी ने कहा, 'लोग अजीबोगरी डिमांड करते हैं. इसमें आश्चर्य करने की बात नहीं है. एक क्लाइंट ने मेरे नहाने में यूज हुआ पानी लाखों रुपये देकर खरीदा. वो मेरे शरीर को छूने वाले पानी से खेलना चाहता था. उसने अपनी फरमाइश की जब कीमत लगाई तो मैंने भी मना नहीं किया.'

एनी के सबसे पॉपुलर वीडियो रिक्वेस्ट की बात करें तो क्लाइंट्स अक्सर उसे अंडरगारमेंट्स पहनते हुए देखना चाहते हैं. एनी के क्लाइंट्स उससे दोनों वजाइना में पहनी जाने वाली पैंटी भी मांगते हैं. पिछले महीने तो उसने अपनी अंडरवियर बेचकर 25 लाख रुपये की चौंकाने वाली कमाई की थी. एनी ने बताया कि उसे हर महीने ओनलीफैंस से 18 लाख रुपये की हैंडसम इनकम हो जाती है. जिसमें उसे वीडियो गेम स्ट्रीमिंग करनी होती है.

इस सवाल पर आता है गुस्सा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनी कई डेटिंग एप्स पर हैं. क्लाइंट्स की हर फरमाइश पूरी करने वाली एनी कुछ मामलों को लेकर बेहद संजीदा हैं. लीग ऑफ लीजेंड्स, कॉल ऑफ ड्यूटी और ब्लैक ऑप्स जैसे पॉपुलर गेम खेलने वाली एनी इंटरनेट पर रोजाना छह से दस घंटे बिताती हैं. लाइव स्ट्रीम के दौरान उसे अपमानजनक फरमाइशें भी मिलती हैं. कई क्लाइंट्स उससे अक्सर पूछते हैं कि कभी उसने एक समय में दो बार सेक्स किया? ये सुनकर उसे गुस्सा आता है. फिर भी वो बिना गुस्साए उसे बताती हैं कि उसने ऐसा नहीं किया है. तब कुछ क्लाइंट्स ऐसा करने के लिए लाखों रुपये ऑफर करने लगते हैं. अपनी एक ब्रा के लिए वो क्लाइंट्स से एक लाख रुपये तक ले लेती हैं.

Read Full Article at Source