केजरीवाल खूब शिकायतें लेकर गए थे EC ऑफिस, बाहर निकलकर क्यों कहने लगे शुक्रिया?

7 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 18:42 IST

Arvind Kejriwal Delhi Chunav: आप सुप्रीमो ने अरविंद केजरीवाल अपनी कई शिकायतें लेकर चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे थे. वहां ईसी हेडक्वार्टर से बाहर निकलकर उन्होंने चुनाव आयोग का शुक्रिया अदा किया है. जानें वजह...

हाइलाइट्स

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयुक्त से मुलाकात की.ईसी ऑफिस से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया.बकौल केजरीवाल ने EC ने वोटर लिस्ट में धांधली की जांच का आश्वासन दिया.

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को चुनाव आयोग मुख्यालय पहुंचकर चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके साथ थे. चुनाव आयुक्त से मुलाकात करके बाहर निकले अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को धन्यवाद दिया है.

ईसी ऑफिस के बाहर पत्रकारों से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने सुबह टाइम मांगा था. हमारे पास उनका फोन आया और उन्होंने इतनी शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने के लिए बुलाया है, इसके लिए हम चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा कि एक अच्छी खबर है कि चुनाव आयोग ने अवध ओझा के नॉमिनेशन को लेकर उनका नाम वोटर लिस्ट में शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं और उनका वोट दिल्ली में बन जाएगा. वह अपना नॉमिनेशन फाइल कर पाएंगे. इसके लिए भी मैं चुनाव आयोग का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने चुनाव आयोग में यह बात भी रखी कि कैसे दिल्ली में बीजेपी सांसद के कैंप से वोटर बनने के लिए 30-40 आवेदन डाली गई है. चुनाव आयोग से हमें आश्वासन मिला है कि एक भी गलत वोट नहीं बनेगा और एक-एक आवेदन की इन्क्वायरी होगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा तीसरा मुद्दा था कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी का उम्मीदवार चादर, जैकेट, चश्मे और कैश बांट रहा है. रविवार को किदवई नगर में चादर बांटी गई है. एक अन्य कॉलोनी में जैकेट बांटी गई है.

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने बताया है कि लोकल डीएम की जो रिपोर्ट आई है, वह रिपोर्ट यह कहती है कि कुछ नहीं हो रहा है. इस पर हमने कहा है कि पूरी दुनिया को दिखाई दे रहा है, लेकिन डीएम को दिखाई नहीं दे रहा है. इसके लिए भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 18:37 IST

homenation

केजरीवाल खूब शिकायतें लेकर गए थे EC ऑफिस, बाहर निकलकर क्यों कहने लगे शुक्रिया?

Read Full Article at Source