Indian Railways News: जम्‍मू-कटरा की ओर जाने वालों पर आफत, सफर से पहले जान लें

6 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 19:11 IST

अगर आप माता वैष्‍णो देवी की ओर ट्रेन से जा रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. ट्रेनों का शेड्यूल जान लें, वरना आपको सामान लेकर वापस लौटना पड़ सकता है. इंटरलॉक काम की वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

नई दिल्‍ली. अगर आप राजस्‍थान और गुजरात के कई शहरों से माता वैष्‍णो देवी के दर्शन ट्रेन से करने जा रहे हैं या प्‍लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है. इसलिए सफर शुरू से पहले ट्रेनों का शेड्यूल जान लें, इंटरलॉक काम की वजह से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. वरना आपको स्‍टेशन से भी वापस लौटना पड़ सकता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन में जम्मूतवी स्टेशन पर पुर्नविकास कार्य के कारण 15 जनवरी से 06 मार्च तक नॉन इण्टरलॉकिग ब्लॉक लिया जा रहा है. इस वजह से ट्रेनें शुरुआती स्‍टेशनों से रद्द रहेंगी.

प्रारंभिक स्टेशन से ये ट्रेनें रद्द

. ट्रेन नंबर 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 18 जनवरी से 09 मार्च तक ( 51 ट्रिप) रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19027, बान्द्रा टर्मिनस -जम्मूतवी रेलसेवा 22 फरवरी व 01 मार्च को ( 02 ट्रिप) रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 12413, अजमेर-जम्मूतवी रेलसेवा 07 फरवरी से 07 मार्च तक ( 29 ट्रिप) रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19028, जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 24 फरवरी व 03 मार्च को ( 02 ट्रिप) रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी-अजमेर रेलसेवा 06 फरवरी से 06 मार्च तक ( 29 ट्रिप) रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 14662, जम्मूतवी-बाडमेर रेलसेवा 15 जनवरी से 06 मार्च तक ( 51 ट्रिप) रद्द रहेगी.
आंशिक रद्द (प्रारम्भिक स्टेशन से)

. ट्रेन नंबर 19415, साबरमती- श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा रेलसेवा जो 19.01.25, 26.01.25 , 02.02.25, 09.02.25, 16.02.25, 23.02.25 व 02.03.25 को साबरमती से प्रस्थान करेगी, वह फिरोजपुर तक संचालित होगी. इस तरह यह ट्रेन फिरोजपुर -श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19225, भगत की कोठी- जम्मूतवी रेलसेवा जो 14 जनवरी से 05 मार्च तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी, वह पठानकोट तक संचालित होगी. याी यह रेलसेवा पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य

आंशिक रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा जो 14 जनवरी से 05 मार्च तक गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी, वह पठानकोट तक संचालित होगी यानी यह ट्रेन पठानकोट-जम्मूतवी स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19224, जम्मूतवी- गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 15 जनवरी से 06 मार्च तक जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से चलेगी. यानी यह ट्रेन जम्मूतवी -पठानकोट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा जो दिनांक 19.01.25, 26.01.25 , 02.02.25, 09.02.25, 16.02.25, 23.02.25 व 02.03.25 को भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी. वह जलन्धर सिटी तक संचालित होगी यानी यह ट्रेन जलन्धर सिटी -शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

. ट्रेन नंबर 19416, श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा- साबरमती रेलसेवा जो दिनांक 21.01.25, 28.01.25, 04.02.25, 11.02.25, 18.02.25, 25.02.25 व 04.03.25 को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के स्थान पर फिरोजपुर से संचालित होगी. यानी यह ट्रेन श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा – फिरोजपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

January 13, 2025, 19:11 IST

homebusiness

Indian Railways News: जम्‍मू-कटरा की ओर जाने वालों पर आफत, सफर से पहले जान लें

Read Full Article at Source