क्‍या आपको पता है 2024 में कितनी जमीन बिकी, किस शहर में सबसे ज्‍यादा सौदे

6 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 18:39 IST

Land Deal in 2024 : देश में लगातार बढ़ती रियल एस्‍टेट गतिविधियों के कारण साल 2024 में जमीनों के सौदों की संख्‍या में बड़ा इजाफा हुआ है. इससे ज्‍यादा सौदे तो दिल्‍ली-एनसीआर क्षेत्र में हुए हैं.

नई दिल्‍ली. क्‍या आपको पता है कि पिछले साल 2024 में देशभर में कितनी जमीनें बिकी हैं. रियल एस्टेट सलाहकार फर्म सीबीआरई ने हाल में एक रिपोर्ट जारी कर बताया है कि इन जमीनों का इस्‍तेमाल किस काम के लिए किया गया है. रिपोर्ट बताती है कि भारतीय रियल एस्टेट क्षेत्र में बढ़ती मांग पूरी करने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर द्वारा पिछले साल 2,200 एकड़ से अधिक के जमीन के सौदे किए. यह आंकड़े देश के 8 प्रमुख शहरों से जुड़े हैं.

रियल एस्टेट सलाहकार फर्म सीबीआरई की रिपोर्ट से पता चलता है कि वर्ष 2024 में 2,200 एकड़ से अधिक भूमि सौदे हुए जबकि इससे पहले वर्ष 2023 में लगभग 1,900 एकड़ जमीन के सौदे हुए थे. पिछले साल हुए कुल भूमि सौदों में से लगभग 2,000 एकड़ के सौदे देश के आठ प्रमुख बाजारों दिल्ली-एनसीआर, बैंगलोर, मुंबई, चेन्नई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और अहमदाबाद में हुए. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में खरीदी गई जमीन में से लगभग 1,200 एकड़ भूमि आवासीय परियोजनाओं, लगभग 580 एकड़ भूमि औद्योगिक एवं गोदाम पार्कों के लिए और 200 एकड़ भूमि डेटा केंद्रों के लिए है.

ये भी पढ़ें – हाय री किस्‍मत! एक गलती से कूडे़ में चले गए 6290 करोड़ रुपये, कोर्ट बोला-अब निकाल भी नहीं सकते

निवेशकों का बढ़ रहा भरोसा
सीबीआरई के भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया एवं अफ्रीका सेक्‍टर के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में भूमि सौदों में उल्लेखनीय वृद्धि भारत के रियल एस्टेट बाजार में निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाती है. इससे पता चलता है कि लोागें में रियल एस्‍टेट बाजार को लेकर संभावनाएं काफी बढ़ रही हैं. उन्‍हें विश्‍वास है कि आने वाले समय में रियल एस्‍टेट बाजार उन्‍हें मुनाफा दिला सकता है.

शहरीकरण और अच्‍छी पॉलसी ने बनाया माहौल
सीबीआरई के सीईओ ने बताया कि बढ़ते शहरीकरण, अनुकूल नीतियों और घर खरीद पाने की बढ़ती क्षमता के कारण आवासीय क्षेत्र में तेजी आ रही है. इसके अलावा डेटा केंद्रों और कार्यालय स्थानों में वृद्धि डिजिटल एवं कॉरपोरेट बुनियादी ढांचे के केंद्र के रूप में भारत की भूमिका को रेखांकित करती है. यह आंकड़ा बताता है कि न सिर्फ आवासीय प्रोजेक्‍ट के लिए, बल्कि कॉरपोरेट और ऑफिस के काम के लिए भी जमीनों का काफी इस्‍तेमाल किया गया है.

दिल्‍ली-एनसीआर में सबसे ज्‍यादा सौदे
सीबीआरई की रिपोर्ट को देखें तो सौदों की संख्या के मामले में दिल्ली-एनसीआर करीब 40 सौदों के साथ सबसे आगे रहा. साल 2024 में आठ प्रमुख आवासीय बाजारों में करीब 135 जमीन सौदे हुए थे, जिसमें से 40 सिर्फ दिल्‍ली-एनसीआर में हुए. क्रेडाई एनसीआर के महासचिव गौरव गुप्ता ने कहा कि अपनी रणनीतिक स्थिति और बुनियादी ढांचे के विकास के साथ एनसीआर में और भी अधिक निवेश एवं विकास देखने को मिलेगा.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 18:39 IST

homebusiness

क्‍या आपको पता है 2024 में कितनी जमीन बिकी, किस शहर में सबसे ज्‍यादा सौदे

Read Full Article at Source