Japan Earthquake: भीषण भूकंप से डोली जापान की धरती, सुनामी को लेकर अलर्ट जारी

5 hours ago

Japan Earthquake: जापान में सोमवार 13 जनवरी 2025 को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई. भूकंप के बाद से जापान में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी की ओर से दक्षिण-पश्चिमी जापान में 6.9 की तीव्रता वाले भूकंप की सूचना दी गई है और सुनामी को लेकर चेतावनी भी दी गई है. 

ये भी पढ़ें- रूसी सेना में ड्रोन हमले से भारतीय की मौत, खटखटाते रहा दूतावास का दरवाजा, नहीं ली किसी ने सुध

भूकंप के झटकों से हिला जापान 
जापान के मौसम विज्ञान के मुताबिक भूकंप के झटके साउथवेस्टर्न जापान के क्यूशू क्षेत्र में महसूस किए गए. भूकंप के बाद से जापान के तटीय इलाकों में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी की गई है, हालांकि भूकंप से किसी भी तरह से नुकसान होने की जानकारी सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र मियाजाकी प्रांत बताया जा रहा है. वहां भूकंप के बाद से 20cm ऊंच सुनामी देखी गई है. 

सुनामी को लेकर जारी हुई चेतावनी 
यूरोपीय भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) के अनुसार भूकंप की गहराई 37KM थी. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक भूकंप मियाजाकी प्रांत में रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया. वहीं सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में इसकी तीव्रता जापानी पैमाने के हिसाब से 0-7 के अंदर 5 से कम थी. भूकंप आते ही तुरंत मियाजाकी प्रांत के लिए सुनामी को लेकर चेतानी जारी कर दी गई. 

ये भी पढ़ें- कैसे उठी थी लॉस एंजिल्स में पहली चिंगारी? आग ने मचाया तांडव, अब शॉकिंग वजह आ रही सामने

जापान में क्यों आता है इतना भूकंप? 
बता दें कि जापान में साल 2004 में भयानक भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी आई थी. इस सुनामी से जापान में काफी तबाही मची थी, जिसका दर्द आज भी जापानी लोग भूल नहीं पाए हैं. 26 दिसंबर साल 2004 को जापान में भूकंप के बाद आई इस सुनामी के कारण जापान में कई लोगों की मौत हुई थी. दरअसल जापान कई टेक्टोनिक प्लोटों के आपस में मिलने वाले प्वाइंट पर स्थित है. इस कारण से इस देश में आए दिन भूकंप की समस्या होती रहती है. प्रशांत महासागर के विलय पर स्थित इस देश में अक्सर भूकंप से जुड़ी गतिविधियां देखने को मिलती रहती हैं. पिछले साल 8 अगस्त को भी जापान में 7.1 और 6.9 की तीव्रता वाले दो भूकंप आए थे. इन शक्तिशाली भूकंप के कारण जापान के शिकोकू और क्यूशू द्वीप हिल गए थे. 

Read Full Article at Source