कैसे उठी थी लॉस एंजिल्स में पहली चिंगारी? आग ने मचाया तांडव, अब शॉकिंग वजह आ रही सामने

7 hours ago

Los Angeles Fire: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग ने भयानक तबाही मचाई है, इसकी वजह से पूरे शहर और देश में दहशत का माहौल है, इस आग को अमेरिका की सबसे 'भयानक आपदाओं' में से एक माना जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस आग की चपेट में आने की वजह से 24 लोगों की जान चली गई है, इसके अलावा इस विनाशकारी आग ने कई हजार घरों को जलाकर खाक कर दिया, रविवार तक, इस पर केवल 13 प्रतिशत ही काबू पाया जा सका था, डेटा विश्लेषण के अनुसार, कहा जा रहा है कि आग इस वजह से लग सकती है. 

आग ने मचाई तबाही 
लॉस एंजिल्स में लगी आग से भयानक तबाही मची हुई है, तेज हवाओं की वजह से ये आग और ज्यादा खतरनाक हो गई है, अब तक इस आग की वजह से 24 लोगों की जान चली गई है. बढ़ती हुई आग को देखते हुए लाखों लोगों को अपनी जगह छोड़कर दूसरी जगह जाना पड़ा और करीब 12 हजार बिल्डिंगों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. मिली जानकारी के अनुसार एंजेलिस के दो हिस्सों ईटन और पैलिसेड्स में पिछले 6 दिनों से आग धधक रही है.

कैसे लगी आग 
वाशिंगटन पोस्ट द्वारा डेटा विश्लेषण के अनुसार, पैलिसेड्स में लगी आग उसी स्थान पर लगी थी, जहां एक हफ्ते पहले इसे फायर बिग्रेड की टीम ने बुझाया था. लॉस एंजिल्स में लगी तीन आग में से सबसे विनाशकारी पैलिसेड्स आग है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ये 7 जनवरी को लगी और इसने 23,713 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया था. नए साल के शाम में छोटी सी झाड़ी में आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए पैलिसेड्स में अग्निशमन दल को भेजा गया था. लोगों को कहना है कि यहां पर लगी आग की वजह नए साल पर हुई आतिशबाजी थी. सैटेलाइट इमेजरी का उपयोग करके नए साल की पूर्व संध्या पर लगी आग से जलने के निशान की पहचान की है. 

क्या बोले अधिकारी?
पैलिसेड्स में लगी आग को लेकर मौसम विभाग के जानकार रोज़ स्कोनफील्ड ने कहा कि इस समय जो स्थिति है उसका स्वरूप सही नहीं है, आग की बढ़ती हुई तीव्रता की वजह से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बुधवार शाम 6 बजे तक रेड फ्लैग की चेतावनी भी प्रभावी है. लॉस एंजिल्स काउंटी फायर चीफ एंथनी मार्रोन ने कहा कि विस्थापित घर के मालिकों को उनके घरों में वापस जाने की अनुमति देने के बारे में तब तक नहीं सोचेंगे जब तक कि वह चेतावनी रद्द नहीं कर दी जाती है. हालांकि अभी आग लगने की सही वजह की पुष्टि नहीं की गई है. 

Read Full Article at Source