कांग्रेस पर ट्रिपल अटैक का खतरा, पटना-मुंबई-श्रीनगर में चल रही जोरदार तैयारी

6 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 19:18 IST

Triple Attack on Congress: बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस के एक बार फिर से अलग-थलग पड़ने की आशंका है. पटना, मुंबई और श्रीनगर में इस बात को लेकर संकेत सामने आने लगे हैं कि विपक्षी इंडिया गठबंधन को खत्म कर दिया जाना चाहिए.

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज श्रीनगर को सोनमर्ग से जोड़ने वाली ऑल वेदर जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला भी मौजूद थे. उमर अब्दुल्ला ने जेड-मोड़ सुरंग पर आतंकवादी हमले में मारे गए मजदूरों और एक डॉक्टर के नामों का उल्लेख किया. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है. उमर अब्दुल्ला ने आतंकियों पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी कभी भी अपने नापाक मंसूबों में सफल नहीं होंगे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की कोशिशों की वजह बॉर्डर पर अमन आया है.

पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के साथ ही उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी से राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उनका दिल कह रहा है कि नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल कराएंगे. इसके साथ ही विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल एक और दल ने सीधे-सीधे बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अपने रुख को नरम कर लिया. इससे पहले पटना में राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन को केवल लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया था और इसको बनाए रखने की कोई जरूरत नहीं है.

उमर ने इंडिया गठबंधन को खत्म करने को कहा
वहीं ठीक इसी तरह का बयान उमर अब्दुल्ला भी पहले दे चुके हैं. उनका कहना है कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन की जरूरत फिलहाल खत्म हो गई और अगर किसी चीज की जरूरत ही नहीं है, तो उसे खत्म करना ही सही है. शिवसेना (UBT) ने भी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. शिवसेना (UBT) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने पार्टी के मुखपत्र सामना में लिखा कि ‘इंडिया’ गठबंधन और महा विकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव में बेहतर काम किया. इसने बीजेपी को पूरी तरह से बहुमत में आने से रोका.

22 अगस्त की गर्मी, श्रीनगर का अहदूस रेस्टोरेंट और राहुल गांधी, अब बर्फबारी के बीच PM मोदी ने क्यों किया याद

संजय राउत ने कांग्रेस पर थोपा दोष
संजय राउत ने कहा कि अगर अब ये भावना आ रही है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को खत्म कर देना चाहिए, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है. लोकसभा चुनाव के बाद से ‘इंडिया’ गठबंधन की कोई बैठक नहीं हुई है. यानी कांग्रेस को अब ट्रिपल झटका लग सकता है. उसे बिहार चुनाव में राजद की ओर से मिलने वाली सीटों का नुकसान हो सकता है. साथ ही जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में भी कांग्रेस हाशिए पर जा सकती है. कांग्रेस इन ट्रिपल अटैक से कैसे निपटेगी, इसकी तैयारी तो उसे ही करनी होगी.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

January 13, 2025, 19:18 IST

homenation

कांग्रेस पर ट्रिपल अटैक का खतरा, पटना-मुंबई-श्रीनगर में चल रही जोरदार तैयारी

Read Full Article at Source