पैसे जुटाने में म्‍यूचुअल फंड भी पीछे नहीं, पिछले साल लांच किए 239 नए फंड

7 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 17:56 IST

New Fund Offer : 2024 में जहां कंपनियों ने आईपीओ जारी कर शेयर बाजार से खूब पैसे जुटाए, वहीं म्‍यूचुअल फंड कंपनियों ने भी एनएफओ के जरिये जमकर पैसे बटोरे. रिपोर्ट बताती है कि एएमसी ने एनएफओ के जरिये करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए...और पढ़ें

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार से पैसे जुटाने के लिए साल 2024 में दर्जनों कंपनियों ने अपना आईपीओ लांच किया. कंपनियों के साथ ही म्‍यूचुअल फंड हाउस ने भी दर्जनों नया फंड जारी किया और बाजार से करीब सवा लाख करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों ने 2024 में 239 न्‍यू फंड ऑफर (एनएफओ) के जरिये 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटाए हैं. इसमें क्षेत्र या विषय पर आधारित इक्विटी फंड निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे हैं.

जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज रिसर्च की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में म्यूचुअल फंड योजनाओं का संचालन करने वाली परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों (एएमसी) ने 239 एनएफओ लाकर 1.18 लाख करोड़ रुपये जुटा लिए. इसके पहले वर्ष 2023 में 212 एनएफओ के जरिये 63,854 करोड़ रुपये और 2022 में 228 एनएफओ के जरिये 62,187 करोड़ रुपये जुटाए गए थे. इसके अलावा कोविड-19 महामारी से बुरी तरह प्रभावित वर्ष 2020 में 81 नई पेशकशों के जरिये एएमसी ने 53,703 करोड़ रुपये जुटाए थे.

ये भी पढ़ें – हाय री किस्‍मत! एक गलती से कूडे़ में चले गए 6290 करोड़ रुपये, कोर्ट बोला-अब निकाल भी नहीं सकते

म्‍यूचुअल फंड में बढ़ रहा भरोसा
रिपोर्ट बताती है कि निवेशकों का भरोसा म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम पर तेजी से बढ़ता जा रहा है. एनएफओ जारी करने की दर में तेजी का यह रुझान एक मजबूत वृद्धि पथ और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है. आमतौर पर एनएफओ बाजार में तेजी के माहौल में लाए जाते हैं, जब निवेशकों की धारणा उच्च और आशावादी होती है. निवेशकों के इस आशावादी रुझान का फायदा उठाने और निवेश को आकर्षित करने के लिए ही एनएफओ शुरू किए गए थे.

शेयर बाजार के प्रदर्शन से बढ़ी उम्‍मीद
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार के प्रदर्शन के साथ-साथ निवेशकों की सकारात्मक धारणाओं के कारण 2024 में एनएफओ के जरिये अधिक राशि जुटाई गई. पिछले साल क्षेत्र-विशेष या विषय-आधारित कोष, इंडेक्स फंड और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) ने निवेशकों की खासी दिलचस्पी हासिल की. इस दौरान 53 एनएफओ ने 79,109 करोड़ रुपये जुटाए और ये फंड निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभरे.

खास लक्ष्‍य के लिए स्‍पेशल फंड
विशिष्ट क्षेत्रों या विषय के लिए बनाए गए इक्विटी फंड अपने केंद्रित दृष्टिकोण और बाजार के रुझानों के साथ तालमेल की वजह से निवेशकों के बीच लोकप्रिय हुए. जैसे हाइब्रिड फंड जो निवेशक का पैसा शेयर बाजार के अलावा सोने और सिक्‍योरिटीज में भी लगाते हैं. इसी तरह, इंडेक्‍स फंड भी खासतौर से लक्ष्‍य बनाकर रिटर्न हासिल करने के लिए लांच किए जाते हैं. इस तरह के म्‍यूचुअल फंड ने काफी निवेशकों को आकर्षित किया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 17:56 IST

homebusiness

पैसे जुटाने में म्‍यूचुअल फंड भी पीछे नहीं, पिछले साल लांच किए 239 नए फंड

Read Full Article at Source