12 साल का लड़का वेद पढ़ने आया था बेंगलुरु, जन्मदिन पर हुआ हादसा और...

7 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 17:43 IST

Minor boy road accident: बेंगलुरु में एक दुखद सड़क हादसे में एक 14 वर्षीय लड़के की मौत हो गई, जिसके बाद सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए.

बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जब एक 14 वर्षीय लड़के की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई, जब लड़का अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. खेल के दौरान, वह अचानक सड़क पर आ गया और इस दौरान एक तेज़ रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद लड़के को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

लड़के के परिवार में शोक की लहर
हादसे की खबर से लड़के के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. मृतक लड़के के परिवार वालों का कहना है कि वह एक बहुत ही प्यारा, मिलनसार और पढ़ाई में अव्‍वल था. परिवार में उसकी शिक्षा और खेल को लेकर बहुत उम्‍मीदें थीं, लेकिन अचानक यह हादसा उन्‍हें असहनीय दुख दे गया. माता-पिता का कहना था कि वे अपने बेटे के बिना अपनी जिंदगी की कल्‍पना भी नहीं कर सकते थे. इस दुखद घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया.

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की
इस दुखद घटना के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार, हादसे में शामिल वाहन का चालक सड़क पर तेज़ रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

तेज़ रफ्तार और लापरवाही
प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि गाड़ी बहुत तेज़ रफ्तार में थी और चालक ने सड़क पर खेलते हुए बच्चों को देखे बिना गाड़ी की रफ्तार कम नहीं की. पुलिस ने बताया कि यह हादसा केवल चालक की लापरवाही और सड़क पर बच्चों के खेलने की वजह से हुआ. हादसे के बाद पुलिस ने बच्चों के खेलने के लिए सुरक्षित जगहों की पहचान करने की बात कही है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 17:43 IST

homenation

12 साल का लड़का वेद पढ़ने आया था बेंगलुरु, जन्मदिन पर हुआ हादसा और...

Read Full Article at Source