मंदिर गईं, रोड शो किया, लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर पाईं CM आतिशी, जानें वजह

5 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 17:06 IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी आज नामांकन दाखिल करने वाली थी. उन्होंने सुबह कालकाजी मंदिर जाकर मां कालका का आशीर्वाद भी लिया. लेकिन आज पूरा दिन बीतने के बावजूद आतिशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. जानें इसकी वजह...

नई दिल्ली. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने का प्लान टाल दिया है. दिल्ली की कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने वाली आतिशी अब मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन अपना नामांकन दाखिल करेंगी.

दरअसल आतिशी ने सोमवार को दिन में रोड शो किया था और फिर शाम को अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग में शिकायत करने पंहुची. इन्हीं कारणों से वह आज तय समय के अंदर अपना नामांकन नहीं भर पाईं.

इससे पहले आतिशी ने सोमवार को नामांकन दाखिल करने से पहले रोड शो निकाला था. इस रोड शो में आतिशी के साथ ‘आप’ के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए. सीएम आतिशी ने इस दौरान कहा कि दिल्ली के लोगों के दिल में आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी बसते हैं. हमने पिछले पांच साल में जो काम किए हैं, लोग हमें उसी के आधार पर वोट देंगे. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दिल्लीवालों के लिए करने के लिए कुछ भी नहीं है. उन्होंने आज तक कोई काम नहीं किया है.

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी रोड शो में शामिल मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के पक्ष में भारी जनसमर्थन है. उन्होंने कहा, ‘यह जनसमर्थन हमें काम के आधार पर मिला है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल जी काम भी करते हैं और जो काम रोकता है, उससे लड़ते भी हैं. उनके पास एक ऐसी टीम है, जो किसी भी कीमत पर नहीं टूटती है, बल्कि हर परिस्थिति में लड़ती है.’

इस बीच, उन्होंने अपने विरोधियों को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि उनके पास गाली देने के अलावा कुछ भी नहीं है, लेकिन हम गाली नहीं देते हैं, बल्कि हमने जनता के लिए कई काम किए हैं और आज की तारीख में हमारे पास काम गिनाने के लिए बहुत कुछ है. हमने हर क्षेत्र में काम किए हैं. हमने शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्रों में दिल्ली की जनता के हितों को देखते हुए कई काम किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा को दिल्ली वालों ने महज एक ही काम दिया था कि आप लोग कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी देख लो, लेकिन ये लोग इस काम को भी ढंग से नहीं कर पाए.

इससे पहले आतिशी ने कालकाजी मंदिर में पूजा कर मां कालका का आशीर्वाद लिया. वहां उन्होंने कहा कि ‘आज मैं अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं और नामांकन दाखिल करने से पहले मैं कालकाजी माई का आशीर्वाद लेने कालकाजी मंदिर आई हूं. कालकाजी माई का आशीर्वाद आप और कालकाजी समेत दिल्ली की जनता पर बना रहे. कालकाजी जी के लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया है, जिसके प्रति मैं अपना आभार प्रकट करती हूं.’ (IANS इनपुट के साथ)

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 17:06 IST

homenation

मंदिर गईं, रोड शो किया, लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर पाईं CM आतिशी, जानें वजह

Read Full Article at Source