पराए मर्द के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति को पहले प्यार से पिलाई शराब और फिर

5 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 17:04 IST

Alwar News : प्यार की रोमांटिक कहानी से इतर अलवर में प्यार की खौफनाक कहानी सामने आई है. यहां एक महिला पराए मर्द पर इस कदर फिदा हो गई तो उसने उसी से पति को गाजर मूली की तरह कटवाकर फिंकवा दिया. जानें क्या है...और पढ़ें

नितिन शर्मा.

Illegal Love Affair Story. प्यार में हदों को तोड़ देना कोई बड़ी बात नहीं है. लेकिन प्यार में हैवानियत की हदें पार कर देना बहुत बड़ी बात है. वह भी शादी से इतर चल रहे अवैध प्रेम संबंधों को लेकर. दिल को दहला देने वाला एक ऐसा ही मामला राजस्थान के अलवर जिले में सामने आया है. यहां एक पत्नी पति को छोड़कर पराए मर्द पर इतना फिदा हो गई कि उसने हैवानियत की सभी हदें पार कर डाली. उसने न केवल प्रेमी के हाथों अपने पति का कत्ल करवाया. बल्कि उसकी गर्दन और नाक भी कटवा दिए. फिर बेखौफ होकर शव को नग्न कर उसे पुलिस थाने के पास फेंक दिया.

थानागाजी पुलिस ने तीन दिन पहले 9 जनवरी को थाने के पास मिले शव के मामले का खुलासा कर दिया है. इस शव की गर्दन और नाक कटी हुई थी. मृतक की पहचान मालाखेड़ा के महुआ कला गांव निवासी रामपाल मीणा रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. उसके बाद आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जब रिकॉर्डिंग खंगाली गई तो कई अहम जानकारियां मिली. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर रामलाल की पत्नी छोटी देवी से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में वह टूट गई और उसने पूरी कहानी उगल दी.

प्रेमी के साथ चार पांच साल से अवैध संबंध थे
पुलिस ने बताया कि छोटी देवी थानागाजी के रहने वाले सुभाष नाम के शख्स से प्यार करती थी. दोनों के बीच चार पांच बरसों से अवैध संबंध थे. छोटी देवी मजदूरी का काम करती थी. मजदूरी करने के दौरान ही उसकी मुलाकात सुभाष से हुई. उसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया रेवाड़ी के बोवल क्षेत्र में छोटी देवी और सुभाष पति-पत्नी की तरह एक साथ रहते थे. इस बात की जानकारी छोटी देवी के पति रामपाल और उसके परिजनों को मिल गई.

शव को निर्वस्त्र कर थाने के पास फेंका
इस पर रामपाल ने छोटी देवी को टोकाटाकी शुरू कर दी. वह उसे बाहर जाने से रोकने लगा. ऐसे में परेशान छोटी देवी ने अपने प्रेमी सुभाष के साथ मिलकर पति रामपाल को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया. इसके लिए पहले तो रामपाल को शराब पिलाई. फिर जब वह शराब के नशे में धुत्त हो गया तो उसे अकबरपुर गांव से किडनैप करके थानागाजी लेकर आए. यहां एक होटल में ऊपर बने कमरे में चार दिनों तक बंधक बनाकर रखा. फिर सुभाष ने होटल से बड़ा चाकू लेकर नशे में रामपाल की गर्दन काटकर उसको मौत के घाट उतार दिया. उसकी नाक भी काट दी. सुभाष और छोटी देवी ने रामपाल को निर्वस्त्र किया और उसके बाद उसके शव को थाने के पास फेंक दिया.

Location :

Alwar,Alwar,Rajasthan

First Published :

January 13, 2025, 17:04 IST

homerajasthan

पराए मर्द के प्यार में पागल हुई पत्नी, पति को पहले प्यार से पिलाई शराब और फिर

Read Full Article at Source