Last Updated:January 13, 2025, 16:14 IST
Alwar News : अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके दोनों बेटों ने शव का पोस्टमार्टम होने से पहले ही प्रोपर्टी के लिए घमासान मचा दिया. दोनों भाई मोर्चरी के...और पढ़ें
नितिन शर्मा.
अलवर. प्रोपर्टी के लिए भाइयों और परिवार में विवाद कोई नई बात नहीं है. यह घर-घर की कहानी है. पारिवारिक प्रोपर्टी विवाद के लाखों केस अदालतों में दायर हैं. लेकिन प्रोपर्टी का यह विवाद पिता की मौत के तत्काल बाद उसके शव के पास ही उठ खड़ा हो तो हालात कुछ अजीब हो जाते हैं. अलवर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसके दोनों बेटे पोस्टमार्टम से पहले ही प्रॉपर्टी को लेकर अस्पताल में मोर्चरी के आगे झगड़ पड़े. अंतिम संस्कार कहां होगा? पगड़ी किसके बंधेगी? इस पर कलह होने लग गई. बाद में हालात इतने बिगड़े की पुलिस को आकर दखल देना पड़ा.
जानकारी के अनुसार दिल को दहला और शर्मसार कर देने वाला यह यह मामला दो दिन पहले अलवर में सामने आया. यहां बहरोड़ के शिवदानसिंहपुरा गांव निवासी बुजुर्ग झाबर सिंह का निधन हो गया था. उनके अभय यादव और विजय यादव दो बेटे हैं. अभय यादव कई बरसों से अलवर शहर में राठ नगर में रहते हैं. झाबर सिंह यहीं पर उनके साथ रहते थे. शनिवार को उनका अचानक निधन हो गया. सिंह का छोटा बेटा विजय मणिपुर में सेना में है. वह खुद अटेली में रहता है.
छोटे बेटे ने कहा उसके पिता को जान बूझकर मारा गया है
झाबर सिंह की मौत के बाद उनका शव पोस्टमार्टम के लिए राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखा हुआ था. पिता के निधन के बाद दोनों बेटे जिला अस्पातल पहुंच गए. मोर्चरी के आगे नाते रिश्तेदारों की भीड़ लगी थी. यहीं छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कई आरोप लगा दिए. उसने यहां तक कह दिया कि पिता को जानबूझकर मारा गया. इसकी जांच होनी चाहिए. वहीं बड़े बेटे ने कहा कि पोस्टमार्टम में सब साफ हो जाएगा. उसके बाद दोनों भाइयों में प्रोपर्टी को लेकर कहासुनी हो गई.
छोटे भाई ने बड़े भाई पर अधिक संपति लेने का आरोप लगाया
बताया जा रहा है कि दोनों अपने पिता का खुद जहां रह रहे वहां अंतिम संस्कार करना चाह रहे थे. लेकिन असल मामला प्रॉपर्टी के विवाद का था. झगड़े की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कहासुनी के दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई पर अधिक संपति लेने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे बेटे ने गुस्से में आकर उसे जान से मारने की धमकी तक दे डाली. यह सब पुलिस के रहते हुए उसके सामने हुआ. बाद में पुलिस और रिश्तेदारों ने जैसे-तैसे दोनों को समझा बुझाकर शांत किया.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
January 13, 2025, 16:14 IST