Last Updated:January 13, 2025, 15:46 IST
Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर तब हमला कर दिया गया जब वह एक महिला को बचाने पहुंची थी. बताया जा रहा है कि महिला को उसके पड़ोसी बंधक बनाकर मारपीट कर रहे थे, तभी पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी.
हाइलाइट्स
मुजफ्फरपुर में महिला को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर भी किया गया हमला.मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. सकरा थाना क्षेत्र के सबहा महदेईया में एक महिला को उसके पड़ोसियों ने बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई कर दी. वहीं जब महिला को छुड़ाने पुलिस पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया, जिसमें दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये, वहीं पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिस महिला की बेरहमी से पिटाई की गई उसकी हालत बेहद खराब है और उसका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है.
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को सबहा गांव के वार्ड नंबर 6 के रहने वाला एक युवक ने हैदराबाद में शनिवार को सुसाइड कर लिया गया. इसके बाद मृतक युवक के परिजनों को यह आशंका हुई कि महिला के प्रेम प्रसंग के कारण ही उनके पुत्र के द्वारा सुसाइड किया है. इसके बाद सुबह ही मृतक युवक के परिजनों और स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा महिला की जमकर पिटाई कर दी गई.
वहीं जब 112 की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला कर दिया, पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. किसी तरह मौके से 112 की टीम निकली जिसके बाद सकरा थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए सकरा के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पूरे मामले को लेकर घायल महिला ने कहा कि वह आज अहले सुबह अपने घर पर थी तभी जितेंद्र राय अचानक अपने कई अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंचकर और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.
पूरे मामले को लेकर सकरा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के द्वारा एक महिला की पिटाई किए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. इस सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी जिसके बाद लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें पुलिस गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. जिसने भी कानून को अपने हाथ में लिया है मुजफ्फरपुर पुलिस उस पर सख्त एक्शन लेगी.
Location :
Muzaffarpur,Bihar
First Published :
January 13, 2025, 15:46 IST