Last Updated:January 13, 2025, 16:41 IST
PM Modi Ice Cream News: पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारा जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का हब बनता जा रहा है. यहां दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग बनाई जा रही है. यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रेलरोड ब्रिज बनाया जा रहा है."
हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में 6.5 किमी लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया.पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में अब लोग रात में भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाते हैं.उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर सुरंगों, पुलों और रोपवे का केंद्र बनता जा रहा है.सोनमर्ग. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कश्मीर के हालात पहले से बहुत बदल गए हैं और अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है. उनकी इस बात को राहुल गांधी पर तंज के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल, पिछले साल अगस्त में कांग्रेस नेता जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए थे, जहां उन्होंने श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर एक आइसक्रीम पार्लर भी गए थे.
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर में हालात बदलने का श्रेय वहां की आवाम दिया और कहा कि आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है. वे सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग इलाके में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 6.5 किलोमीटर लंबी जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं एक बड़ी सौगात लेकर आपके एक सेवक के रूप में आपके बीच आया हूं. कश्मीर देश का मुकुट है, इसलिए मैं चाहता हूं कि ये ताज और सुंदर और समृद्ध हो. कुछ दिन पहले मुझे जम्मू में आपके अपने रेल डिवीजन का शिलान्यास करने का अवसर मिला था. ये आपकी बहुत पुरानी डिमांड थी. आज मुझे सोनमर्ग टनल देश को और आपको सौंपने का मौका मिला है. केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद ही 2015 में सोनमर्ग टनल के वास्तविक निर्माण का काम शुरू हुआ था.
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि इस टनल का काम हमारी ही सरकार में पूरा भी हुआ है. सोनमर्ग सुरंग सर्दियों के दौरान कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी और क्षेत्र में पर्यटन को नए पंख देगा. जल्द ही जम्मू-कश्मीर में कई सड़क और रेल कनेक्टिविटी का काम पूरा हो जाएगा. आप पक्का मानिए, ये मोदी है, वादा करता है, तो निभाता है. हर काम का एक समय होता है और सही समय पर सही काम भी होने वाले हैं. मैं आज की विकास परियोजनाओं के लिए जम्मू-कश्मीर के हर परिवार को हार्दिक बधाई देता हूं.”
प्रधानमंत्री मोदी बोले, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि दूरियां अब मिट गई हैं, हमें मिलकर सपने देखना चाहिए, संकल्प लेना चाहिए और सफलता हासिल करनी चाहिए. कश्मीर में हालात बदलने का बहुत बड़ा श्रेय यहां की आवाम को जाता है, आप सभी को जाता है. आपने जम्हूरियत को मजबूत किया है, आपने भविष्य को मजबूत किया है. अब लोग रात के समय भी लाल चौक पर आइसक्रीम खाने जा रहे हैं. रात के समय भी वहां बड़ी रौनक रहती है.”
पीएम मोदी ने कहा, “21वीं सदी का जम्मू-कश्मीर आज विकास की नई गाथा लिख रहा है. पहले के मुश्किल दिनों को पीछे छोड़कर हमारा कश्मीर अब फिर से धरती का स्वर्ग होने को पहचान वापस पा रहा है. बीते 10 सालों में जम्मू-कश्मीर में अमन और तरक्की का जो माहौल बना है, उसका फायदा हम पहले ही टूरिज्म सेक्टर में देख रहे हैं. साल 2024 में 2 करोड़ से अधिक टूरिस्ट जम्मू-कश्मीर आए हैं. यहां सोनमर्ग में भी 10 साल में 6 गुना ज्यादा टूरिस्ट बढ़े हैं. इसका लाभ आपके लोगों को हुआ है, आवाम को हुआ है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “विकसित भारत के सफर में, बहुत बड़ा कंट्रीब्यूशन, हमारे टूरिज्म सेक्टर का है. बेहतर कनेक्टिविटी के चलते, जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों तक भी टूरिस्ट पहुंच पाएंगे, जो अभी तक अनछुए हैं. जम्मू-कश्मीर तो अब टनल का, ऊंचे-ऊंचे पुलों का, रोप-वे का हब बनता जा रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची सुरंगें यहां बन रही हैं, दुनिया के सबसे ऊंचे रेल-रोड ब्रिज, दुनिया की सबसे ऊंची रेल लाइन यहां बन रही है. इसके लिए ही हमारी सरकार सबका साथ-सबका विकास की भावना के साथ पूरे समर्पण से दिनरात काम कर रही है.”
उन्होंने आगे कहा कि ये मौसम, ये बर्फ, ये बर्फ की सफेद चादर से ढकी खूबसूरत पहाड़ियां, इन्हें देखकर दिल प्रसन्न हो जाता है. दो दिन पहले हमारे मुख्यमंत्री जी ने सोशल मीडिया पर यहां की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों को देखने के बाद यहां आपके बीच आने के लिए मेरी बेसब्री और बढ़ गई थी. आज का दिन बहुत ही खास है. आज देश के हर कोने में उत्सव का माहौल है.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
January 13, 2025, 16:38 IST