यूक्रेन युद्ध की भेंट चढ़ा भारत का बिनिल, जेलेंस्‍की की आर्मी से लड़ते हुए मौत

5 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 16:43 IST

केरल के रहने वाले बिन‍िल टीबी की यूक्रेन युद्ध में लड़ते हुए मौत हो गई. उसका एक रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल है.

रूस-यूक्रेन युद्ध से भारत के ल‍िए एक दुखद खबर आई है. केरल के त्रिशूर जिले के रहने वाले 32 साल के बिनिल टीबी (Binil TB) की युद्ध में लड़ते हुए मौत हो गई है. बिनिल अपने रिश्तेदार जैन टीके (Jain TK) के साथ रूस की आर्मी के साथ मिलकर यूक्रेन के ख‍िलाफ जंग लड़ रहे थे. जैन टीके गंभीर रूप से घायल हैं. कुछ दिन पहले पर‍िवार को भेजे संदेश में बिनिल ने कहा था क‍ि वे पुतिन की आर्मी में नहीं रहना चाहते. बुरी तरह थक गए हैं और अपने देश वापस लौटना चाहते हैं.

बिनिल टीबी और जैन टीके अप्रैल में रूस गए थे. दोनों रूसी मिलिट्री सपोर्ट सर्विस में इलेक्ट्रीशियन, कुक, प्लंबर और ड्राइवर के रूप में काम करने की उम्मीद लेकर गए थे. लेकिन वहां इनके साथ बहुत बुरा हुआ. इसका पासपोर्ट छीन ल‍ियाा गया है. इन्‍हें परमानेंट रेसिडेंट बनने पर मजबूर किया गया और रूसी सेना में शामिल करके उन्हें युद्ध के क्षेत्र में भेज दिया गया. तब से दोनों युद्ध क्षेत्र में फंस गए थे. इंडियन एक्‍सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अब इनमें से एक बिनिल टीबी के मारे जाने की खबर पर‍िवार को मिली है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 16:38 IST

homenation

यूक्रेन युद्ध की भेंट चढ़ा भारत का बिनिल, जेलेंस्‍की की आर्मी से लड़ते हुए मौत

Read Full Article at Source