Last Updated:January 13, 2025, 13:06 IST
High Paying Jobs in India: 12वीं बोर्ड परीक्षा खत्म होने से पहले ही स्टूडेंट्स करियर की टेंशन से जूझने लगते हैं. कोई कॉलेज की पढ़ाई पूरी होते ही नौकरी की तलाश में भटकने लगता है तो कोई बिजनेस की तैयारी में लग जाता है. अगर...और पढ़ें
नई दिल्ली (High Paying Jobs in India). बीटेक और एमबीए जैसे कोर्स करके करोड़ों की सैलरी वाला पैकेज हासिल करना आसान माना जाता है. इसमें भी अगर स्टूडेंट ने आईआईटी या आईआईएम जैसे संस्थानों से पढ़ाई की हो तो उसे विदेश में नौकरी के भी खूब ऑप्शन मिल जाते हैं. लेकिन कई ऐसे ट्रेंडिंग करियर ऑप्शन भी हैं (Trending Career Options), जिनके लिए किसी नामी संस्थान का टैग होना जरूरी नहीं माना जाता है.
कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां 2025 में फ्रेशर्स या न्यू टैलेंट की काफी मांग देखी जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में नौकरी करने वाले युवा सालभर में करोड़ों की कमाई आसानी से कर सकते हैं. जहां एक तरफ कई नौकरियों पर एआई का संकट देखा जा रहा है, वहीं कुछ ऐसी भी हाई पेइंग जॉब्स हैं (High Paying Careers), जिनका मार्केट अगले कुछ सालों तक भी डाउन नहीं होगा. इनमें करियर बनाकर आप अपनी लाइफ सेट कर सकते हैं.
High Paying Jobs: जैकपॉट से कम नहीं है इन जॉब्स की सैलरी
भारत में रहकर भी हर महीने लाखों की सैलरी वाली नौकरी आसानी से ढूंढ सकते हैं. कई मल्टीनेशनल कंपनियां यंग टैलेंट को नौकरी पर रखने के लिए बेताब हैं. अगर आपने उनकी रिक्वायरमेंट वाली नौकरी के मुताबिक पढ़ाई की है, कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जरूरी स्किल्स हैं और चुनौतियों से घबराते नहीं हैं तो इन्हीं में करियर बना सकते हैं.
AI Engineer Salary: एआई इंजीनियर सैलरी
इन दिनों दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभाव देखा जा रहा है. इस क्षेत्र में नौकरियों की बहार है. एआई इंजीनियर की नौकरी भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली नौकरियों की लिस्ट में शामिल है. विभिन्न इंडस्ट्रीज की AI टेक्नोलॉजी पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. ऐसे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग से जुड़े कोर्स आपका भविष्य सिक्योर कर सकते हैं. एआई इंजीनियर की औसत सैलरी ₹12-20 लाख प्रति वर्ष है. अनुभव के साथ एआई इंजीनियर की सैलरी बढ़ती जाती है.
Investment Banker Salary: इनवेस्टमेंट बैंकर सैलरी
देश से लेकर विदेश तक इनवेस्टमेंट बैंकर काफी डिमांड में रहते हैं. ये कंपनी के मर्जर और एग्जीक्यूशन जैसे कामों को आसान बनाते हैं. इनवेस्टमेंट बैंकर अपने क्लाइंट्स का फाइनेंस मैनेज करते हैं, उनके वित्तीय लेन-देन और इनवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर सलाह देते हैं. ज्यादातर इनवेस्टमेंट बैंकर क्लाइंट के लिए हाई स्टेक वाले ट्रांजेक्शन करने की जिम्मेदारी भी निभाते हैं. भारत में इनवेस्टमेंट बैंकर की सैलरी 50 लाख रुपये सालाना तक है. वहीं, अमेरिका में इनकी सैलरी 1 करोड़ से ज्यादा है.
Data Scientist Salary: डेटा साइंटिस्ट सैलरी
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए डेटा साइंस एक बेहतरीन ऑप्शन है. सभी कंपनियां डेटा-बेस्ड जानकारी पर निर्णय लेती हैं. ऐसे में डेटा साइंटिस्ट की डिमांड बढ़ती जा रही है. डेटा साइंटिस्ट मुश्किल से मुश्किल डेटा सेट को एनालाइज करके नया मॉडल डेवलप करते हैं. फिर कंपनियां अपने बिजनेस में उसी डेटा का इस्तेमाल करके प्रॉफिट कमाती हैं. डेटा साइंटिस्ट की औसत सैलरी 60 लाख रुपये तक बताई जाती है.
CA Salary: सीए सैलरी
सीए की नौकरी देश-विदेश में सबसे ज्यादा कमाई वाले करियर ऑप्शंस में से एक है. भारत में सीए कोर्स की गिनती देश के सबसे कठिन कोर्स में की जाती है. सीए कोर्स पूरा करके इसका सर्टिफिकेट हासिल करने में कई साल लग जाते हैं. कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई आसान हो सकती है. देश हो या विदेश, सीए की सैलरी हाइएस्ट पेड करियर ऑप्शन (Highest Paid Career Option) में शामिल है. भारत में अनुभवी सीए 60 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
Software Engineer Salary: सॉफ्टवेयर इंजीनियर सैलरी
सॉफ्टवेयर इंजीनियर सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन, सिस्टम और टूल्स को डिजाइन, डेवलप और टेस्ट करते हैं. ये कंप्यूटर सिस्टम और एप्लिकेशन को डिजाइन और डेवलप करने के बाद उसकी टेस्टिंग करते हैं. इस जॉब के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल अच्छी होनी चाहिए. सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, प्लेटफॉर्म और आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करके कंप्यूटर गेम से लेकर नेटवर्क कंट्रोल सिस्टम तक डिजाइन करते हैं. 2-3 साल के अनुभव वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी ₹10-18 लाख रुपये सालाना हो सकती है.
First Published :
January 13, 2025, 13:06 IST