आग लगाकर भी लोग कमाते हैं 'रुपये', तरीका जानकर पुलिस रह गई सन्न

4 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 12:40 IST

Jaipur News : जयपुर पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को पकड़ा है जो आग लगाकर रुपये कमाते हैं. ये दोनों शातिर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी हैं. ये दोनों पहले फैक्ट्रियों में आग लगाते हैं और फिर उसे बुझाने जाते हैं. पढ़ें दोनों आग लगाकर...और पढ़ें

जयपुर. आपने आग लगाकर तमाशा देखने वाले लोगों के बारे में देखा और सुना होगा. लेकिन आग लगाकर रुपये कमाने वाले वाले लोग नहीं देखे होंगे. जयपुर पुलिस ने ऐसी ही एक गैंग का खुलासा किया है जो आग लगाकर पैसा कूटती है. पुलिस ने जब इस गैंग का खुलासा किया तो वह खुद भी सन्न रह गई कि क्या कोई ऐसा भी कर सकता है. लेकिन यह सौ टका सच्ची घटना है. जयपुर पुलिस ने अग्निशमन विभाग के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. ये दोनों पहले फैक्ट्रियों में आग लगाकर आते हैं. फिर उनको बुझाने के लिए दमकलें दौड़ाते हैं. इस बीच दमकलों का डीजल बेचकर रुपये छाप ले जाते हैं.

जयपुर पुलिस के अनुसार इस गैंग के दोनों बदमाश फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के कर्मचारी हैं. ये दोनों कर्मचारी संविदा पर कार्यरत है. आग लगाकर रुपये कमाने वाले आरोपियों में फायरमैन विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव शामिल है. ये दोनों फायर ब्रिगेड के जयपुर स्थित सरना डूंगरी कार्यालय में कार्यरत हैं. इनसे हुई पूछताछ में जयपुर की तीन अलग-अलग फैक्ट्रियों में षड्यंत्र रचकर आग लगाने का खुलासा हुआ है.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज
जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में आग लगने से सवाल खड़े हो रहे थे. इसकी तहकीकात के लिए करधनी थानाप्रभारी हरीश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें हर बार अलग अलग घटना स्थलों पर एक बाइक पर दो युवक नजर आए. उनकी पहचान सरना डूंगर फायर स्टेशन में तैनात अग्निशमनकर्मी विजय शर्मा और ड्राइवर राहुल यादव के रूप में हुई. ये दोनों जयपुर जिले के रहने वाले हैं. इस पर उन दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई. इसमें विजय शर्मा और राहुल यादव ने सच्चाई उगलते हुए फैक्ट्रियों में आग लगाना बताया.

पहले बाइक से घूमकर रैकी करते है फिर आग लगाते हैं
डीसीपी अमित कुमार के मुताबिक फिलहाल विजय शर्मा और राहुल यादव ने तीन फैक्ट्रियों में आग लगाना कबूला है. ये दोनों आरोपी इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक या आसपास की छोटी फैक्ट्रियों की रैकी करते हैं. फिर उसमें जलती माचिस या सिगरेट फेंककर आग लगाते हैं. उसके बाद बाइक लेकर वापस फायर स्टेशन भाग जाते हैं. इन्होंने इसी साल 7 जनवरी को सरना डूंगर इंडस्ट्रियल एरिया में रिया आर्गेनिक फैक्ट्री में लगाई. इसके अलावा पिछले साल 29 अक्टूबर को चौहान प्लास्टिक फैक्ट्री और 14 दिसंबर को रामराम इंडस्ट्रीज में आग लगा दी थी. इन घटनाओं में फैक्ट्री मालिकों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था.

डीजल चुराकर बेचने के लिए लगाते हैं आग
पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि विजय और राहुल संविदा पर नौकरी कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा रुपये कमाने के लालच में दोनों ने दमकल की गाड़ियों में भरे डीजल को बेचने की साजिश रची. आग बुझाने में आने जाने में दमकल की गाड़ियों में जितना डीजल खर्च होता है उससे ज्यादा वे दमकल की गाड़ी में भरवा लेते थे. फिर जो डीजल बचता था उसे चोरी छिपे गाड़ी से चुराने के बाद किसी अन्य ड्रम या कैन में भर लेते. इस डीजल को कहीं और चोरी छिपे लोगों को बेचकर मोटी कमाई कर रहे थे.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

January 13, 2025, 12:40 IST

homerajasthan

आग लगाकर भी लोग कमाते हैं 'रुपये', तरीका जानकर पुलिस रह गई सन्न

Read Full Article at Source