Last Updated:January 13, 2025, 12:05 IST
Animal abuse: रायगढ़ जिले के एक गांव में घिनौनी घटना से सनसनी फैल गई है। इस घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, और स्थानीय समाज न्याय की गुहार लगा रहा है.
रायगढ़ जिले के महाड तालुका के पिंपलदारी-मोरंडेवाडी गांव में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक प्रवासी मजदूर पर गाय के 10 महीने के बछड़े के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल पैदा कर दिया है.
गौशाला में हुआ घिनौना कृत्य
यह कृत्य गांव निवासी गंगाराम जाधव की गौशाला में हुआ. बछड़े के मालिक गंगाराम ने इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी बनने के बाद पुलिस को सूचित किया. आरोपी बलिराम अनिराम यादव, जिसकी उम्र 50 वर्ष है, मूल रूप से उड़ीसा का निवासी है और मौजूदा समय में मोरंडेवाडी में रह रहा है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
महाड एमआईडीसी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बलिराम यादव को गिरफ्तार कर लिया. चिकित्सा अधिकारियों ने मौके पर जाकर बछड़े का चिकित्सीय परीक्षण भी किया है. पुलिस द्वारा पंचनामा प्रक्रिया पूरी की जा रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की जांच जारी है.
बढ़ रही है ऐसी घटनाएं
इस घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि पशुओं के साथ इस तरह के यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं. प्रदेश में मानव और पशु, दोनों के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. यह घटना न सिर्फ कानूनी बल्कि सामाजिक जागरूकता की भी मांग करती है.
न्याय की गुहार
गांव के लोगों ने इस घिनौने अपराध के खिलाफ कठोर सजा की मांग की है. स्थानीय समाज ने पुलिस से न्याय सुनिश्चित करने का आग्रह किया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जा सकें.
पुलिस की अपील
महाड एमआईडीसी पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर वे ऐसी कोई संदिग्ध गतिविधि देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. इस तरह के अपराध रोकने के लिए सामूहिक जागरूकता और सतर्कता की आवश्यकता है.
First Published :
January 13, 2025, 12:05 IST