ओझा ने बड़े अरमान से थामा था हाथ में झाडू, अब चुनाव लड़ने पर मंडराने लगा संकट

8 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 14:36 IST

आईएएस और आईपीएस बनाने वाले अवध ओझा सर को दिल्ली चुनाव आयोग से बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली के वोटर लिस्ट में नाम शामिल नहीं होने की वजह से पटपड़गंज सीट से ओझा की उम्मदवारी पर बादल मंडराने लगे हैं.

नई दिल्ली: आईएएस और आईपीएस बनाने वाले मशहूर अवध ओझा सर शायद दिल्ली चुनाव नहीं लड़ पाएं. ओझा सर आम आदमी पार्टी में शामिल होना क्या रास नहीं आया? अवध ओझा सर हाल ही में बड़े अरमान के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उनको पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार भी बना दिया. लेकिन, अब लगता है कि अवध ओझा सर दिल्ली विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. अवध ओझा सर का पटपड़गंज से चुनाव लड़ने को लेकर पेंच फंस गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर किस वजह से ओझा सर के चुनाव लड़ने पर पेंच फंस गया है?

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने पोस्ट में आरोप लगाया कि पटपड़गंज सीट से अवध ओझा को चुनाव लड़ने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अवध ओझा ग्रेटर नोएडा के वोटर थे. लेकिन, उन्होंने बीते 26 दिसंबर को ही ग्रेटर नोएडा में वोट कटवाने के लिए आवेदन किया था. लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है. ओझा ने दिल्ली में वोट ट्रांसफर करवाने के लिए बीते 7 जनवरी को ही आवेदन कर दिया था. जबकि, इसी दिन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख थी. लेकिन, एक दिन बाद ही नया आदेश निकला का अंतिम तारीख 7 जनवरी नहीं 6 जनवरी है. यह क्यों किया गया? यह कानून के अंतर्गत नहीं है. ऐसा लगता है यह अवध ओझा को रोकने के लिए किया गया है.’

अवध ओझा सर क्या नहीं लड़ेंगे चुनाव?
बता दें कि किसी भी विधानसभा सीट से उम्मीदवर बनने के लिए उस विधानसभा सीट का वोटर होना जरूरी है. ऐसे में अब अवध ओझा का चुनाव लड़ना लगभग खत्म हो गया है. आप प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आय़ोग से मलिकर शिकायत दर्ज करा दर्ज करा दी है. हालांकि, आप बेशक चुनाव आयोग से मिलकर इस बारे में अपनी शिकायत दर्ज करी दी. लेकिन, चुनाव आयोग के पास पूरा अधिकार है कि वह अंतिम तिथि को घटा या बढ़ा सकती है. ऐसे में लगता है कि अब आम आदमी पार्टी को पटपड़गंज सीट से नए उम्मीदवार को मैदान में उतारना ही पड़ेगा. क्योंकि, मौजूदा हालत में अवध ओझा का लड़ना संभव नहीं लग रहा है.

आपको बता दें कि अवध ओझा ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की तुलना भगवान से कृष्ण से की थी. यूपीएससी टीचर से राजनेता बने अवध ओझा ने अरविंद केजरीवाल को भगवान का अवतार बताया था. अवध ओझा ने दावा किया है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री कृष्ण के अवतार हैं. अवध ओझा ने कहा था ‘अरविंद केजरीवाल निश्चित रूप से भगवान हैं. मैंने पहले ही कहा है कि वो कृष्ण के अवतार हैं. जब भी कोई समाज को बदलने की कोशिश करता है, जब भी वो गरीबों के लिए मसीहा बनने की कोशिश करता है तो सामाजिक बुराइयां (कंस) उसके पीछे पड़ जाती हैं. भगवान कृष्ण का जन्म जेल में कैसे हो सकता है. क्या बिगाड़ा था देवकी और वासुदेव ने.’

Location :

Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi

First Published :

January 13, 2025, 14:35 IST

homedelhi-ncr

ओझा ने बड़े अरमान से थामा था हाथ में झाडू, अब चुनाव लड़ने पर मंडराने लगा संकट

Read Full Article at Source