राजस्थान बीजेपी में मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के चुनाव बने गले की फांस

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 13:38 IST

Jaipur News : राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पार्टी के संगठनात्मक चुनावों में लगातार हो रही देरी के बाद अब कमान राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को संभालनी पड़ी है. संतोष ने जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक इन चुनावों...और पढ़ें

जयपुर. राजस्थान बीजेपी में संगठनात्मक चुनाव पार्टी के लिए गले की फांस बन गए हैं. इसको लेकर राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने पार्टी के पदाधिकारियों की जयपुर में समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद हुई हायर लेवल की बैठक में सीएम भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल हुए. बैठक में संगठनात्मक चुनावों को लेकर मैराथन मंथन किया गया. बैठक में इस बात पर मंत्रणा हुई कि कैसे जल्द से जल्द जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के चुनावों को पूरा किया जाए. रविवार को हुई बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि किस तरह से स्थानीय मनमुटाव को दूर किया जाए.

इन चुनावों को टाइम बाउंड इसलिए भी कराए जाने की जरूरत है क्योंकि 20 फरवरी को राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है. सूबे में सत्ता में आने के बाद बीजेपी में सबकुछ सही चल या नहीं इस बात को लेकर गाहे-बगाहे चर्चाएं सामने आती रहती हैं. लेकिन पार्टी के संगठनात्मक चुनावों में हो रही देरी से इस बात के कयास जोर पकड़ रहे हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है. कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है. यह दीगर बात है इस गड़बड़ को अंदरखाने ही समय रहते ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इस गड़बड़ का धुंआ रह-रहकर बाहर आ ही जाता है.

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा पर सामने आ चुके हैं विरोधाभाषी बयान
हाल ही में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा को रद्द करने या नहीं करने पर भजनलाल सरकार की ओर से हाईकोर्ट में पेश किए जवाब के बाद जब उनके मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का बयान आया तो इस तरह की चर्चाएं फिर से शुरू हो गई. उसके बाद कांग्रेस ने भी एक ही मसले पर सरकार और उसके मंत्री की अलग-अलग राय को मुद्दा बनाकर अंदरखाने चल रही ‘गड़बड़’ को हवा देने की कोशिश की. उसके बाद सरकार के कुछ मंत्रियों डैमेज कंट्रोल करने की प्रयास किया.

बात बाहर नहीं आई चेहरों पर चिंता जरुर दिखी
समीक्षा बैठक में प्रदेश प्रभारी राधामोहनदास अग्रवाल, प्रदेश चुनाव अधिकारी नारायण पंचारिया, सक्रिय सदस्यता अभियान समिति संयोजक औंकार सिंह लखावत और सदस्यता अभियान संयोजक अरुण चतुर्वेदी भी मौजूद रहे. बैठक को लेकर हालांकि किसी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को लेकर अंदर की खटपट चिंता जरुर उनके चेहरों पर दिखी.

कांग्रेस बैठी है नजरें गड़ाए हुए
बहरहाल अभी कार्यकर्ताओं को नए जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों का इंतजार है. वहीं कांग्रेस भी बीजेपी की गतिविधियों पर नजर बनाए हैं. वह बीजेपी को घेरने के लिए नए उसके अंदरुनी खटपट का बाहर आने का इंतजार कर रही है ताकि सरकार के साथ-साथ संगठन को भी किसी न किसी बहाने घेरा जा सके.

Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

January 13, 2025, 13:38 IST

homerajasthan

राजस्थान बीजेपी में मंडल अध्यक्षों और जिलाध्यक्षों के चुनाव बने गले की फांस

Read Full Article at Source