मोबाइल चलाती पत्नी, देखते ही पति के छूटे पसीने, झटके में उजड़ा 2 साल का प्यार

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 13:36 IST

Nagpur Crime News: नागपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. प्यार में पागल एक कपल ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की थी. साथ रहने लगे थे. शादी में दोनों खुश थे. दोनों के दो बच्चे भी थे. एक दिन पत्नी बिना बताए...और पढ़ें

Nagpur Crime News: आजकल प्यार में लोग ऐसे पागल हो जाते हैं कि दुनिया की ही खबर नहीं रहती. लोग प्यार अपना प्यार पाने के लिए किसी हद तक गुजरने के लिए तैयार रहते हैं. मगर, जितना तेजी से प्यार से प्यार का भूत सिर पर सवार होता है, उतनी ही तेजी उतरता है. जब आप अपने चाहने वालों से बगावत करके अकेले रहने लगते हैं तो आपके बीच विवाद को सुलझाने वाला कोई नहीं रहता है और एक छोटी सी विवाद जीवन भर के लिए दर्द देकर जाता है. एक ऐसी ही खबर नागपुर से आ रही है. एक कपल ने अपने परिवार से बगावत कर शादी की थी. दोनों के 2 बच्चे भी थे. लेकिन एक कदम ने पूरे परिवार को तबाह कर दिया. अब उनके पास अफसोस के अलावा कुछ नहीं बचा है.

नागपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना में एक महिला अपने बॉयफ्रेंड के साथ 2 साल से रिलेशनशिप में थी, लेकिन जब उनके परिवार ने उनके रिश्ते को इजाजत नहीं दी तो दोनों ने भागकर शादी कर ली. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर पति अपनी पत्नी पर शक करने लगा. इसी शक के चलते उसने अब अपनी पत्नी की हत्या कर दी. मृत महिला का पहचान राखी उर्फ ​​पूनम पाटिल के रूप में हुई है. पति ने इस इस हत्या के हादसे का रूप देने की कोशिश की. हालांकि, उसकी एक गलती से पुलिस ने उसे पकड़ने में कामयाब रही.

यह घटना हुडकेश्वर थाने की है. यह कपल तुलजाई नगर में रहता था. राखी और उसके पति सूरज दो साल से रिलेशनशिप में थे. इसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन उनका परिवार उनके खिलाफ था. दोनों ने भागकर शादी की थी.शादी के बाद सब कुछ ठीक चलता है. शादी से उनके दो बच्चे भी हुए.

इसके बाद अचानक मृतका राखी पाटिल डेढ़ माह पहले घर से कहीं चली गई. कुछ दिनों बाद जब वह वापस लौटी तो पति सूरज को पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. समय के साथ यह गहराता गया. एक दिन उसने राखी को किसी से फोन पर बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया था. सूरज का शक और भी गहरा गया. उसने गुस्से में राखी का सिर बिस्तर पर दे मारा. गुस्सा शांत होते ही वह उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचा. वह डॉक्टरों को बरगलाते हुए कहा कि छत से गिरने से माथे पर चोट लगी है.

सूरज ने अपनी पत्नी की हत्या को छिपाने के लिए हत्या की झूठी साजिश रचने की कोशिश की. उसने डॉक्टर को बताया कि उसकी पत्नी छत से गिर गई है. इसके बाद डॉक्टर को शक हुआ. उन्होंने हुडकेश्वर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पुलिस तुरंत छानबीन में जुट गई. पुलिस तुरंत उसके घर पर पहुंची. पूरे घर में खून बिखरा हुआ था. पहला शक पति पर गया. पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. पत्नी की मौत के बाद वह अस्पताल से भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस गिरफ्तार करने में सफल रही.

Location :

Nagpur,Maharashtra

First Published :

January 13, 2025, 13:36 IST

homeajab-gajab

मोबाइल चलाती पत्नी, देखते ही पति के छूटे पसीने, झटके में उजड़ा 2 साल का प्यार

Read Full Article at Source