पति-पत्नी के बीच रिश्तों में भी अजीब-अजीब चीजें देखने को मिलती हैं. पति पर पत्नी का शक करना बहुत आम सी बात है और पतियों की इस चोरी को पकड़ने के लिए पत्नियों को तरह-तरह के कदम उठाते तो हुए देखा/सुना होगा. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में इसी तरह का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पत्नी ने अपने पति की बेवफाई से पर्दा उठाने के लिए सुपरमार्केट रिवॉर्ड प्रोग्राम का इस्तेमाल किया है. साथ ही जांच करने के लिए एक महिला को हायर भी किया.
शॉपिंग मॉल के ज़रिए हुआ खुलासा
प्राइवेट इन्वेस्टिगेटर कैस के वीडियो के मुताबिक उनकी क्लाइंट ने उन्हें अपने पति की जांच करने के लिए नियुक्त किया था, क्योंकि उन्हें शक था कि उनका पति उन्हें धोखा दे रहा है, लेकिन यह बात साबित करने के लिए उनके पास सबूत नहीं थे. यह जोड़ो क्वीसलैंड में रहता था लेकिन उसका पति अचानक बार-बार न्यू साउथ वेल्स जाने लगा, जबकि कुछ समय पहले तक ऐसा नहीं होता था. उन दोनों का ज्वाइंट बैंक अकाउंट भी था ऐसे में उन्होंने जब उसकी जांच की तो पता चला कि ग्रॉसरी स्टोर और हार्डवेयर स्टोर से खरीदारी हुई है.
रिवॉर्ड्स के ज़रिए मिली लोकेशन
पत्नी ने जब जांच की तो स्टोर के नाम तो पता चल गए लेकिन उनकी लोकेशन के बारे में उसे पता नहीं चल रहा था. ऐसे में जब कुछ भी समझ नहीं आ रहा था तो जांचकर्ता ने पत्नी से पूछा कि क्या उनके पास पास कोई ज्वाइंट रिवॉर्ड अकाउंट है? जैसे कि एवरीडे रिवॉर्ड्स या फ्लाईबाय्स. ये सुनने के बाद उन्होंने चैक किया तो पता लगा कि उनके पास ज्वाइंट 'फ्लाईबाय्स' था, जिसने खुलासा करने में काफी मदद की.
एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने जाता था
'फ्लाईबाय्स' की मदद से उन दोनों स्टोर्स की लोकेशन के बारे में पता चल गया जहां से शॉपिंग की गई थी. खुलासे के बाद पता चला कि महिला का पति अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से मिलने जाया करता था. क्योंकि जांच के बाद जो लोकेशन सामने आई थी, वहां उसकी एक्स गर्लफ्रेंड रहती है.
पति की बेवफाई पकड़ने का एक और तरीका
मिस कास ने पतियों की बेवफाई को पकड़ने के एक और भी तरीका बताया. उन्होंने बताया कि एक महिला ने अपने पार्टनर के फोन में 'एगप्लांट इमोजी'देखा. यह एक ऐसा इमोजी होता है जिसे पुरुष के प्राइवेट पार्ट के तौर पर संदर्भित किया जाता है. पत्नी ने जैसे ही यह इमोजी पति के फोन में देखा तो वो हैरान रह गई, क्योंकि उसने एक बार भी यह इमोजी उसको नहीं भेजा था. अगर नहीं भेजा तो फिर ये फोन के इमोजी में क्यों दिख रहा है. इसका मतलब है कि वो किसी और भेजता होगा.
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
जैसे ही यह कहानी सोशल मीडिया पर सामने आई तो लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए. साथ ही मजेदार कमेंट्स कर चुटकियां भी लीं. एक यूजर ने लिखा,'शॉपिंग पॉइंट्स देखकर पकड़ा? ये तो गजब का जासूसी काम है.' वहीं दूसरे ने कहा,'एगप्लांट इमोजी... अब मुझे अपनी पत्नी को भेजना होगा.'