Last Updated:January 13, 2025, 11:24 IST
Sarkari Naukri, Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरियां निकली हैं. इन जॉब्स के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास मांगी गई योग्यता है.
Supreme Court Recruitment 2024: सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में नौकरी पाने का शानदार मौका है. सुप्रीम कोर्ट में अलग अलग कई पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसकी डिटेल्स सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट sci.gov.in.पर जाकर चेक की जा सकती है. इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी और 7 फरवरी तक चलेगी. इसलिए इस तारीख से पहले आवेदन जरूर कर दें.
Supreme Court Clerk Vacancies 2025: किन पदों पर वैकेंसी
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने लॉ क्लर्क कम रिसर्च एसोसिएट के कुल 90 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sci.gov.in. पर जाकर किए जा सकते हैं. इन पदों के लिए योग्यता निर्धारित की गई है अगर आपके पास भी योग्यता है तो आप आवेदन कर सकते हैं.
Supreme Court of India Recruitment: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में निकली इन भर्तियों के लिए कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई है. इसके तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भारतीय बार काउंसिल से मान्यता प्राप्त किसी भी स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी/संस्थान से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा बार काउंसिल में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए. रिसर्च एंड एनालिटिकल स्किल, लिखने की क्षमता और कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए. अगर एज लिमिट की बात करें, तो उम्मीदवार की उम्र 2 फरवरी, 2025 तक कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में काम करने का मौका, कितनी मिलेगी सैलेरी?
Supreme Court Clerk Selection Process: सिलेक्शन प्रोसेस और सैलरी
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया में इन भर्तियों के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा देनी होगी. यह लिखित परीक्षा 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का सेलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. फाइनल रूप से सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 80 हजार रुपए प्रतिमाह की सैलरी मिलेगी.
Aganwadi Bharti 2025: आंगनवाड़ी में सुपरवाइजर की नौकरियां, 80 हजार महीने मिलेगी सैलरी
First Published :
January 13, 2025, 11:13 IST