बीड़ में क्या और बिगड़ेंगे हालात? एक और सरपंच की मौत, डंपर ने मारी टक्कर

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 09:20 IST

महाराष्ट्र के बीड़ में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामला अभी थमा नहीं है. रविवार को ही एक अन्य सरंपच की डंपर से कुचल कर हत्या कर दी गई है. यह घटना रविवार को देर शाम हुई है. टक्कर मारने के बाद आरोपी ने...और पढ़ें

बीड़. महाराष्ट्र में सरपंच की हत्या के बाद सियासी हलचल मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. वर्तमान महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धनंजय मुंडे घेरे में है. उनपर किसान से सब्सिडी की लालच देकर पैसे ठगने का आरोप है. साथ ही उनके सहयोगी सरपंच संतोष देशमुख के सरपंच संतोष देशमुख के अपहरण-हत्या के आरोप में पुलिस कस्टडी में हैं. इस मामले के दो महीने बाद बीड जिले में हत्या की घटना सामने आई है. शनिवार को एक और सरपंच की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई है.

बीड के अंबाजोगाई तालुका के सौंदना गांव के सरपंच अभिमन्यु क्षीरसागर (45) की हत्या से सनसनी मच गई. शनिवार रात को मोटर साइकिल से घर जाते समय परली-धर्मपुरी रोड पर एक डंपर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हत्या के आरोपी 62 साल के भोजराज देवकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सरपंच को कुचलने के बाद तुरंत बाद नामक डंपर चालक मौके से फरार हो गया. तकरीबन एक घंटे बाद वह परली पुलिस थाने खाली डंपर लगाकर भाग गया. पुलिस ने उसे पकड़ लिया है.

भाजपा ने जांच की मांग की
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. आष्टी से भाजपा विधायक सुरेश धास ने इस घातक दुर्घटना की गहन जांच की मांग की है. उन्होंने ये भी पता लगाने की मांग की कि क्या ये डंपर परली पावर प्लांट से फ्लाई ऐश अवैध रूप से ढोने रहा था? परली ग्रामीण पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर अनमोल केदार ने बताया कि जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि यह पता लगाना है कि घटना के समय गाड़ी खाली था या फिर उसमें कोई सामान था? सौदाना ग्राम पंचायत के एक सदस्य मोहन फड़ ने कहा कि पुलिस स्टेशन में खड़ा डंपर ट्रक खाली था.

पुलिस केस दर्ज
पुलिस ने डंपर ट्रक चालक के खिलाफ अन्य आरोपों के अलावा बीएनएस धारा 106 (2) (तेज गति से या लापरवाही से वाहन चलाकर मौत का कारण बनना और दुर्घटना स्थल से बिना पुलिस को सूचना दिए भाग जाना) और 125 (बी) (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज किया है.

Read Full Article at Source