कयासों पर THE END! शाह बोले- पीठ में छुरा घोंपने वालों की राजनीति खत्म!

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 08:15 IST

Amit shah attack on sharad pawar: महाराष्ट्र में अमित शाह ने सभी तरह के कयासों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के लिए बेहद कड़े शब्द इस्तेमाल किए हैं. उन दोनों पर उन्होंने धोखे की राजनीति करने का आरोप लगाया...और पढ़ें

Amit shah attack on sharad pawar: महाराष्ट्र में राजनीति में नए समीकरण बनने के लगाए जा रहे कयासों पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक झटके में विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में धोखे की राजनीति करने वालों को राजनीति जमीन में गाड़ दी है. दरअसल, बीते लोकसभा चुनाव में झटका लगने के बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार की आलोचना करने से बचते रहे. लेकिन विधानसभा में ऐतिहासिक सफलता के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में हो रहे सत्र में शरद पवार और उद्धव ठाकरे की जमकर आलोचना की है.

उन्होंने कहा कि शरद पवार ने हमेशा धोखे की राजनीति की. अमित शाह ने दोनों नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य की जनता ने उनकी राजनीति को 20 फीट जमीन में गाड़ने का काम किया. साथ ही उन्होंने कहा कि बाला साहेब की विचारधारा को त्यागने वाले गद्दार उद्धव ठाकरे को भी जनता ने जमीन दिखा दिया.

विधानसभा चुनाव खत्म करने के बाद आगामी स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी का संगठनात्मक शिविर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शिरडी में हो रहा है. इस सत्र को अमित शाह ने संबोधित किया. अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने सभी महापुरुषों को याद किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को उनकी बड़ी जीत के लिए बधाई दी.

शरद पवार की एक फोटो देखी…
अमित शाह ने कहा कि मैंने शरद पवार की एक फोटो देखी. उनके पीछे महाराष्ट्र के क्षेत्रीय प्रभागों का एक नक्शा रखा गया था. वह सामने बैठे पत्रकारों के सामने ही भविष्यवाणी कर रहे थे कि लोकसभा में किस सेक्शन में क्या होगा. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने आपके बताये क्षेत्र में क्या किया. हमने उत्तर महाराष्ट्र में 19, कोंकण में 16, पश्चिम महाराष्ट्र में 24 सीटें जीतीं. शाह ने कहा कि लोगों ने हमें धमकी देने वालों को औकात दिखाने का काम किया.

शरद पवार ने ताबड़तोड़ राजनीति की. उन्होंने धोखे और पीठ में छुरा घोंपने की राजनीति की है. वह ऐसे 1978 से करते आ रहे हैं. लेकिन, भाजपा ने इन चुनाव में उनको उनकी हैसियत दिखा दी है. शरद पवार की धोखेबाजी की राजनीति को 20 फीट मिट्टी में दफन करने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया है. शाह ने कहा कि हिंदुत्व और बाला साहेब के विचारों के खिलाफ रहे उद्धव ठाकरे को भी जनता ने जगह दिखा दी है. महाराष्ट्र ने हमेशा सनातन धर्म और हिंदुत्व का समर्थन किया है.

उनके साथ एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी को जोरदार सफलता मिली. अमित शाह ने कहा कि एकनाथ शिंदे की शिव सेना बाला साहेब की शिव सेना है और अजित दादा की एनसीपी असली राष्ट्रवादी है.

Read Full Article at Source