January 13, 2025, 07:46 (IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के लिए शाहजहांपुर से रवाना होंगी भगवा रंग से सराबोर रोडवेज बस
महाकुंभ को लेकर शाहजहांपुर रोडवेज अपनी बसों को भेजने को लेकर विशेष तैयारी कर ली है. यहां बसों को भगवा रंग में तो रंगा ही गया है. साथ ही सफर के दौरान महाकुंभ भक्तों को राम धुन रोडवेज बसों में सुनाई देगी. साथ ही बस कंडक्टर भक्तों को राम-राम भी बोलेंगे. फिलहाल रोडवेज बस के ड्राइवर और बसो कंडक्टर को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. दरअसल, महाकुंभ मेले में भक्तों को ले जाने के लिए शाहजहांपुर रोडवेज से 103 बसों को रवाना किया जाएगी. बसों को रवाना करने से पहले बसों को भगवा रंग में रंगा जा चुका है. इसके अलावा सभी बसों में म्यूजिक सिस्टम लगाए गए हैं.
January 13, 2025, 07:45 (IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी उमा भारती
तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. ऐसे में महाकुंभ के पहले दिन श्रद्धालुओं में संगम में डुबकी लगाने को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. बात करें राजनीति में बड़े नेताओं की तो मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी महाकुंभ के पहले दिन संगम में डुबकी लगाने को लेकर झांसी से प्रयागराज के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस से रवाना हुईं. प्रयागराज कुंभ में रवाना होने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने पूरे देश के लोगों से महाकुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगाने की अपील की. पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश उमा भारती ने विरोधी दलों के नेताओं से भी प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने की अपील की.
January 13, 2025, 07:23 (IST)
Mahakumbh 2025: अभेद्द है महाकुंभ की सुरक्षा
आज से महाकुंभ महापर्व का आगाज हो चुका है. महाकुंभ के पहले दिन करीब 1 करोड़ लोग डुबकी लगाने वाले हैं. उम्मीद है कि इस बार के महाकुंभ में 40 से 50 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. वहीं इनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने कड़ी व्यवस्था कर रखी है. पानी के अंदर 113 ड्रोन, कंट्रोल रूम से चौबीस घंटा निगरानी, एटीएस और एनएसजी के कमांडोज, सीआरपीएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पीएससी, पुलिस और एसटीएफ के जवान तैनात किए गए हैं. 2700 एआई कैमरे लगाए गए हैं. वहीं 7 रास्तों पर 102 पुलिस चौकी बनाई गई है. हाईटेक सीसीटीवी कंट्रोल रूम तैयार किया है. कुल 7 लेयर में महाकुंभ की सिक्योरिटी की गई है.
January 13, 2025, 06:59 (IST)
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में होंगे तीन अमृत स्नान
प्रयागराज महाकुंभ में होंगे कुल 6 स्नान पर्व. इनमें से मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर होगा अमृत स्नान. प्रयागराज कुंभ मेले में कुल 6 स्नान पर्व होंगे. इसमें 3 अमृत स्नान पर्व होंगे और 3 स्नान पर्व होंगे. महाकुंभ मेला का पहला स्नान पर्व 13 जनवरी यानी सोमवार से शुरू होगा. पहला अमृत स्नान 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति पर होगा, दूसरा अमृत स्नान पर्व 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या पर होगा. तीसरा अमृत स्नान पर्व 2 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा, पांचवां स्नान पर्व 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा पर होगा और आखिरी स्नान पर्व 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि पर होगा. इसी के साथ हो जाएगा महाकुंभ का समापन.
January 13, 2025, 06:55 (IST)
Mahakumbh 2025: संगम तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
आज से प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. आज पौष पूर्णिमा का स्नान है. वैदिक पंचांग के अनुसार इस दिन स्नान के लिए सुबह 5:27 से लेकर सुबह 6:21 तक का सबसे शुभ माना गया है. वैसे ज्योतिष की माने तो पूर्णिमा तिथि पर दान आप किसी भी समय कर सकते हैं. महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक पर्व है. महाकुंभ का आयोजन हर 12 सालों बाद किया जाता है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि महाकुंभ स्नान के पहले दिन एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आस्था की डुबकी संगम में लगाएंगे.
January 13, 2025, 06:53 (IST)
Mahakumbh 2025: 14 जनवरी से शुरू होगा स्नान
दुनिया का सबसे बड़ा धात्मिक आयोजन का आज शुभारंभ होगा. कुंभ में आये हुए सभी अखाड़े आज से करेंगे कल्पवास. आज से कल्पवास शुरू होते ही अगले दिन 14 जनवरी मकर संक्रांति को होगा शाही स्नान. सबसे पहले नियमानुसार जूना अखाड़ा करेगा शाही स्नान. जूना अखाड़े के बाद एक के बाद एक सभी अखाड़े करेंगे शाही स्नान. धार्मिक ग्रंथो के अनुसार त्रिवेणी संगम पर स्नान करने से कई जन्मों के पाप कट जाते हैं. हर अखाड़े को तरह वर्षों बाद मिलता है सबसे पहले शाही स्नान का मौका. इसबार सबसे पहले जूना अखाड़ा करेगा शाही स्नान. 14 जनवरी को सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएंगे शाही स्नान. आज यानी 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के अवसर पर देश व दुनिया भर के श्रद्धालु गंगा में लगाये डुबकी. अपर मेला अधिकारी कुम्भ संजीव ओझा के द्वारा दी गई जानकारी. आज सभी साधु, संत, महंत, शंकराचार्य, पीठाधीश्वर, सरस्वती, नागा साधु करेंगे कल्पवास.
January 13, 2025, 06:49 (IST)
Mahakumbh 2025: तेलंगाना से लेकर महाराष्ट्र तक के लोग डुबकी लगाने पहुंचे
संगम जाने वाले जो तमाम सड़क हैं वह संगम से 3 किलोमीटर पहले ही प्रयागराज शहर की तरफ उसकी पूरी तरीके से सील कर दिया गया है. कोई भी गाड़ी संगम की तरफ आने की इजाजत नहीं है. उत्तर प्रदेश पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स चप्पा चप्पा पर तैनात है. लोगों को संगम का रास्ता बताया जा रहा है. श्रद्धालु लगातार संगम की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. महाकुंभ में लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. कोई महाराष्ट्र से तो कोई तेलंगाना से तो कोई उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से लोग डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.
January 13, 2025, 06:46 (IST)
Mahakumbh 2025: सीएम योगी ने ट्वीट कर महाकुंभ की दी बधाई
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘पौष पूर्णिमा की बधाई. विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम ‘महाकुम्भ’ का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है. अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है. मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें. महाकुम्भ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं. सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व.’