पंजाब से UP तक घुप्प अंधेरा, दिल्ली में कोहरे-ठंड की मार, बारिश का भी अलर्ट?

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 06:00 IST

Weather Update: पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पिछले हफ्ते हुई बारिश ने उत्तर भारत में कंपकपी और भी बढ़ा दिया है. मौसम विभाग में बताया कि 14 और 15 जनवरी के बीच दिल्ली, पंजाब सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों...और पढ़ें

Weather Update: पूरे देश में मौसम का हाल खराब है. कश्मीर से लेकर मैदानी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मकर संक्रांति के बाद दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग में बताया कि पंजाब और राजस्थान के ऊपर 2 फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ बन रहे हैं. इनके प्रभाव से इस हफ्ते के अंत तक पहाड़ी भागों से लेकर के उत्तर के मैदानी भागों और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 15 तारीख तक तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश राजस्थान और मध्य प्रदेश के इलाकों में घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि 13 और 14 जनवरी के बीच दिल्ली-एनसीआर में आसमान साफ रहने का अनुमान है. हालांकि, अधिकांश हिस्से घने कोहरे के एक चपेट में रहेंगे. मौसम विभाग ने बताया कि संक्रांति तक दिल्ली एनसीआर का तापमान बढ़ा हुआ महसूस होगा. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद 16 तारीख से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज होगी

शीतलहर की वार्निंग
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत का अधिकांश राज्यों पंजाब हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर का दौर जारी है. अधिकांश राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में अत्यधिक शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है.

अत्यधिक कोहरे का अलर्ट
कड़ाके की ठंड के बीच उत्तर भारत के राजधानी कोहरे के चपेट में हैं. अधिकांश मैदानी हिस्से पंजाब से लेकर यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश तक घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अत्यधिक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, उड़ीसा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह और शाम के समय घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

बारिश
मौसम विभाग में बताया कि सोमवार को उत्तर भारत के किसी भी राज्यों में बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है. हालांकि राजस्थान के कुछ पॉकेट में बूंदाबांदी की संभावना है. वही उत्तर पूर्व भारत के राज्यों में आज हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग में बताया कि तमिलनाडु पुडुचेरी कराईकाल केरल के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

Read Full Article at Source