प्रयागराज आ रही ट्रेन पर किसने फेंका पत्थर, गंगा एक्सप्रेस के B6 कोच की खिड़की

3 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 03:09 IST

Tapti Ganga Express 19045 Down: महाकुंभ मेले के लिए ताप्ती गंगा एक्सप्रेस से संगम नगरी प्रयागराज आ रहे कई लोगों ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू कर दी.

मुंबई. महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन पर एक पत्थर फेंका गया, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, केवल बी6 कोच की खिड़की का एक शीशा टूट गया. जलगांव रेलवे पुलिस के अधिकारी ने बताया कि सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में सवार कुछ यात्रियों ने पथराव की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ के जरिए दी.

अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ मेले के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों के अनुसार, जलगांव स्टेशन से रवाना होने के दो-तीन किलोमीटर बाद ट्रेन पर पत्थर फेंका गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

BIG | The ‘Tapti Ganga Express’ train, carrying Hindu devotees traveling to the ‘MahaKumbh,’ deadly attacked in Jalgaon, Maharashtra

Earlier, on July 12 last year, burqa-clad Islamist women & skull-capped men were seen violently attacking a train carrying Hindu… pic.twitter.com/XdFZCquwtK

— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) January 12, 2025

जलगांव में सूरत से छपरा जा रही तापी गंगा एक्सप्रेस पर पथराव की घटना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा, “घटना को पथराव नहीं माना जाना चाहिए. ट्रेन संख्या 19045 डाउन सूरत-छपरा एक्सप्रेस रविवार दोपहर 2:02 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर पहुंची और दोपहर 2:17 बजे ट्रेन रवाना होने के बाद, उसने थोड़ी दूरी तय की… प्लेटफार्म से लगभग 16-17 डिब्बे आगे, उसी समय एक व्यक्ति द्वारा बायीं ओर से एक पत्थर फेंका गया, जो ट्रेन की खिड़की से टकराया…”

Read Full Article at Source