Last Updated:January 13, 2025, 05:01 IST
Z Morh Tunnel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं. 2,400 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है. यह ज़ेड-मोड़ सुरंग चीन और पाकिस्तान से सटे मोर्चे में सैनिकों और भारी हथियारों...और पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में जेड-मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने वाले हैं. यह सुरंग सामरिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, जिसका लद्दाख क्षेत्र को सालभर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इस सुरंग का उद्घाटन क्षेत्रीय विकास और कनेक्टिविटी में एक नई क्रांति ला सकता है, खासकर सर्दियों के मौसम के लिए… इसके साथ ही, यह क्षेत्र के पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
पीएम मोदी की इस यात्रा के मद्देनजर पुंछ जिले में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर से जिले के मुख्य मार्गों पर खास नाके लगाए गए हैं, जहां सभी वाहनों की जांच की जा रही है. यह सुरक्षा-व्यवस्था इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पुंछ भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास स्थित है. यहां पिछले कुछ समय में आतंकवादी गतिविधियां भी देखने को मिली हैं.
ऐसे में यहां संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है. प्रमुख चौराहों पर चेकपॉइंट्स स्थापित किए गए हैं. यहां से गुजरने वाली गाड़ियों और लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है. वहीं ड्रोन और हवाई निगरानी के साथ-साथ तकनीकी उपकरणों से लगातार निगरानी की जा रही है.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को सुरंग के उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लिया था और सोनमर्ग में इसका निरीक्षण किया. उन्होंने सुरंग की खूबसूरत तस्वीरें और एरियल व्यू सोशल मीडिया पर पोस्ट किए.
More photos from the air of the area around the tunnel. pic.twitter.com/NdAToNGCW3
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) January 11, 2025
सीएम अब्दुल्ला ने इस सुरंग के फायदे भी बताए और कहा कि ज़ेड-मोड़ सुरंग सोनमर्ग को सालभर पर्यटन के लिए खोल देगी. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र को एक शानदार स्की डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने में मदद करेगा. यह सुरंग न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार लाएगी, बल्कि इसे भारत के रणनीतिक और आर्थिक मानचित्र पर एक नई पहचान भी देगी.
ज़ेड-मोड़ सुरंग की खूबियां
2,400 करोड़ रुपये की लागत से बना यह सुरंग श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और 6.5 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग 8,650 फीट की ऊंचाई पर दो-लेन वाली सड़क के साथ बनाई गई है, जिसमें आपातकालीन स्थितियों के लिए 7.5 मीटर चौड़ा एस्केप पासेज भी शामिल है.
यह सुरंग राष्ट्रीय रक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. यह भारत के सबसे नए केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख को बाकी देश से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी. लद्दाख पाकिस्तान और चीन दोनों से सटा है. इसकी लंबी सीमा को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 के गतिरोध के बाद से यहां सैन्य गतिविधियां बढ़ी हैं. ऐसे में यह ज़ेड-मोड़ सुरंग इन सीमाओं के पास के अग्रिम क्षेत्रों में सैन्य कर्मियों, उपकरणों और आपूर्ति को ले जाने के लिए हवाई परिवहन पर निर्भरता को बहुत कम कर देगी.
खास बातें…
सुरंग का निर्माण मई 2015 में शुरू हुआ और 2024 में पूरा हुआ. इस परियोजना का सॉफ्ट उद्घाटन फरवरी 2024 में किया गया था. ज़ेड-मोड़ सुरंग गगनगीर और सोनमर्ग के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी सुनिश्चित करती है. इससे दोनों जगहों के बीच की दूरी 49 किलोमीटर से घटकर 43 किलोमीटर हो जाएगी. सुरंग से नागरिक और सैन्य यातायात दोनों के लिए निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी.ट इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की गति 30 किमी/घंटा से बढ़कर 70 किमी/घंटा हो जाएगी. यह परियोजना क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी गति प्रदान करेगी.स्थानीय निवासी मोहम्मद फरीद मलिक ने बताया, ‘जैसा कि आप देख रहे हैं, जम्मू-कश्मीर के लोग इंतजार में हैं क्योंकि हमारे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होने वाला है. यह हमारे लिए खुशी की बात है. देश के सुरक्षा बलों ने हमेशा हमारे लोगों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है और आज भी उनकी तैनाती जारी है. प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और यहां हर जगह सुरक्षाबल तैनात हैं, चाहे वह पुलिस हो, सीआरपीएफ हो, भारतीय सेना हो या सड़कों पर तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियां. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरी तरह से सजग रहें.’