धीरे-धीरे दोस्ती, फिर प्यार और आखिरकार... इस जोड़े की प्रेम कहानी कर देगी हैरान

4 hours ago

Last Updated:January 13, 2025, 07:33 IST

Muzaffarpur News: लड़का एक दुकान में काम करता था जबकि लड़की उसी रास्ते पढ़ने जाती थी. इसी दौरान बात इस कदर आगे बढ़ी कि दोनों साथ जीने-मरने की कसम लेकर घर छोड़कर समस्तीपुर भाग गए. इस बीच लड़की के परिजनों ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग और शादी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक नाबालिग जोड़े ने पहले गुपचुप तरीके से शादी रचाई, फिर लड़की ससुराल में रहने लगी और प्रेग्नेंट हुई. लेकिन, अब उसके मायके वाले राष्ट्रीय महिला मंच की टीम के साथ उसे लेने आए तो उसने जाने से इंकार कर दिया. इसको लेकर घंटो हाईवोल्टेज ड्रामा चला.

मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर क्षेत्र के एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़के और 14 साल की नाबालिग लड़की के बीच से बीच प्रसंग हो गया. लड़का एक दुकान में काम करता था जबकि लड़की उसी रास्ते पढ़ने जाती थी. बात इस कदर आगे बढ़ी कि दोनों साथ जीने मरने की कसम लेकर घर छोड़कर समस्तीपुर भाग गए. इस बीच लड़की के परिजनों ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई.

लकड़ी ने ससुराल में रहने की पकड़ी जिद

इसके बाद पुलिस ने समस्तीपुर से लड़की को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया. तब न्यायालय में 164 के बयान में लड़की ने बताया था कि वह घर में लड़ झगड़ कर गुस्से में अपनी मौसी के घर चली गई थी. हालांकि अंदरुनी स्तर पर उसने अपने प्रेमी के साथ समस्तीपुर में चुपके से शादी रचा ली थी. घर में आने के बाद कुछ दिनों तो लड़की खामोश रही. लेकिन, तकरीबन एक महीने बाद मौका पाते ही फिर से लड़के के घर भाग कर चली आई. जब मां को यह पता चला तो राष्ट्रीय महिला मंच की टीम के साथ उसके प्रेमी के घर जा धमकी. तब महिला आयोग की टीम के समक्ष लड़की ने खुद को नाबालिग होने के बावजूद विवाहित बताया और उसने 3 महीने का गर्भ होने की बात कहते हुए अपने तथाकथित पति के साथ उसके घर में रहने की जिद पकड़ ली.

नाबलिग लड़की की मां बेटी को लाने पहुंची

इधर लड़के की मां ने कहा पहले भी जब मामला आया था उन्होंने लड़की को पुलिस को सुपुर्द कर दिया था लेकिन बाद में जब वह लौटी और बताया कि गर्भ से है तो अपने घर में आसरा दे दिया है. अगर उनके परिजन चाहे तो लड़की को ले जा सकते हैं. अन्यथा वह उसे बहू के रूप में रखने को तैयार है, जबकि लड़की की मां कहती है किसी नशेड़ी को अपना दामाद नहीं बना सकती. वह न्यायालय की शरण में जाएगी और अपनी बेटी को हर कीमत पर अपने घर वापस ले जाएगी.

Read Full Article at Source