कश्मीर के गांव में रहस्यमय बीमारी,डेढ़ महीने में 10 लोगों की मौत से दहला इलाका

5 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 22:49 IST

कश्मीर के राजौरी के बडहाल गांव में एक रहस्यमय बीमारी ने लोगों का चैन छीन लिया है. शनिवार को एक बच्ची की अचानक मौत हो गई और उसके 5 भाई-बहनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पिछले दिसंबर से 10 लोगों की इस रहस्यमय बीमारी...और पढ़ें

हाइलाइट्स

कश्मीर के बडहाल गांव में रहस्यमय बीमारी से दहशत.डेढ़ महीने में 10 लोगों की मौत, बच्ची की मौत के बाद 5 भाई-बहन अस्पताल में.प्रशासन जांच में जुटा, बीमारी के कारणों का अभी तक पता नहीं.

राजौरी. जम्मू- कश्मीर में एक रहस्मय बीमारी की खबर से चारों ओर चिंता की लहर फैल गई है. बताया गया है कि राजौरी के बडहाल गांव में इस रहस्यमय बीमारी से 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है. जबकि उसके पांच भाई-बहन इस रहस्यमयी बीमारी से अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि पिछले महीने दिसंबर में इसी गांव में रहस्यमयी बीमारी के कारण 9 लोगो कि मौत हुई थी. इस तरह देखा जाए तो कुल मौतों का आंकड़ा 10 तक पहुंच गया है. इन सभी की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. उस वक्त इस बीमारी का पता लगाने के लिए दिल्ली और पुणे की टीमों ने टेस्ट किए थे.

राजौरी जिले के कोटरंका उपमंडल के बडहाल गांव में एक 8 साल की बच्ची की रहस्यमयी बीमारी के चलते शनिवार शाम को मौत हो गई. उस वक्त मोहम्मद असलम के परिवार के बच्चे अचानक ही बीमार गंभीर रूप से बीमार हो गए. पहले उन्हें सीएचसी कांडी ले जाया गया. जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जीएमसी राजौरी और फिर चार बच्चों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया. दुर्भाग्यवश एक बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि बाकी पांच बच्चे मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, जिला प्रशासन के अधिकारी, जिनमें डीसी राजौरी अभिषेक शर्मा, डीआईजी राजौरी-पुंछ रेंज तजिंदर सिंह, एसएसपी राजौरी, और सीएमओ राजौरी अपनी मेडिकल टीम के साथ शामिल थे, बडहाल गांव पहुंचे. उन्होंने स्थिति का आकलन किया, मेडिकल इंटरवेंशन की योजना बनाई, और प्रभावित परिवारों को सांत्वना दी.

California Fire: 6 साल की मेहनत से खोजा स्वर्ग, जिंदगीभर की कमाई से दिया डाउनपेमेंट, फिर आई वो काली रात

यह घटना दिसंबर 2024 में इसी गांव में हुई 9 लोगों की रहस्यमयी मौतों के बाद की है, जिसने ग्रामीणों में डर और चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन बीमारी के कारणों की जांच कर रहा है और पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है. मगर अभी तक इस मामले में किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है. जिला प्रशासन इस मामले की हर पहलू से जांच कर रहा है.

Read Full Article at Source