Last Updated:January 12, 2025, 16:37 IST
Delhi Elections: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में वादों की एक फेहरिस्त लेकर हर दल जनता के बीच जा रहा है. इस कड़ी में कांग्रेस ने ऐलान किया कि दिल्ली के बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
हाइलाइट्स
कांग्रेस का वादा: बेरोजगारों को ₹8500/माह भत्ता.दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं को लुभाने का प्रयास किया. AAP ने महिलाओं को ₹2500/माह देने का वादा किया.नई दिल्ली. कांग्रेस ने रविवार को वादा किया कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये देगी. एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ नामक योजना के तहत प्रदान की जाएगी और यह मुफ़्त नहीं है. पायलट ने कहा कि ‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं. उन्हें इन कंपनियों के जरिये से पैसा मिलेगा. यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसा मिल जाएगा.’
उन्होंने कहा कि ‘हम कोशिश करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में शामिल किया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण हासिल किया है… ताकि वे… अपने कौशल सेट को बेहतर बना सकें.’ 6 जनवरी को ही कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की. जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता का वादा किया गया. 8 जनवरी को पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
AAP के वादे
वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार दिल्ली में 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है. इससे दिल्ली के 40 लाख घरेलू बिजली ग्राहकों में से 22 लाख का बिजली का बिल जीरो आता है. इसके साथ ही 20,000 लीटर पानी भी दिल्ली में मुफ्त है. इसके साथ ही दिल्ली में डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा है. अब इस चुनाव में आप ने महिलाओं के लिए 2500 रुपये महीना देने का वादा किया है. इसके साथ ही पुजारियों और ग्रंथियों को 18,000 रुपये महीना भत्ता और बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा की पेशकश की है.
बीजेपी के वादे
बीजेपी ने भी इस चुनाव में आम लोगों को भरोसा दिलाया है कि सत्ता में आने के बाद उनको 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी. बीजेपी ने ये भी कहा कि दिल्ली में किसी भी जन कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा. बीजेपी ने साफ कहा कि दिल्ली की सरकार ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं को लागू ही नहीं किया या असरदार तरीके से नहीं चलाया. डबल इंजन की सरकार में इन खामियों को दूर करके दिल्ली के जोरदार विकास किया जाएगा.