Last Updated:January 12, 2025, 15:35 IST
Arvind Kejriwal Delhi Chunav: अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरबस्ती विधानसभा क्षेत्र के रेलवे कैंप पहुंचे थे. वहां उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी को झुग्गीवासियों की याद केवल चुनाव के समय आती है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव के बाद बीजेपी झुग्गीवासियों से...और पढ़ें
हाइलाइट्स
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिया नया चैलेंजउन्होंने कहा कि झुग्गीवालों पर लगे केस वापस हो जाए तो नहीं लड़ेंगे चुनाव.AAP प्रमुख ने बीजेपी पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया.नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को नया चैलेंज दिया है. उन्होंने रविवार को कहा कि अगर केंद्र सरकार सभी झुग्गी-झोपड़ी से जुड़े मामलों को वापस ले लेती है और अदालत में यह आश्वासन देती है कि विस्थापित लोगों को उनकी पुरानी झुग्गियों वाली जगह पर दोबारा बसाया जाएगा, तो वह दिल्ली चुनाव नहीं लड़ेंगे.
अरविंद केजरीवाल रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी पहुंचे, जहां उन्होंने खुद को ‘झुग्गी और झुग्गीवालों का रक्षक’ बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी को झुग्गीवासियों की याद केवल चुनाव के समय आती है. उन्होंने कहा, ‘जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, ठीक वैसे-वैसे बीजेपी का झुग्गवालों को लेकर प्रेम बढ़ता जा रहा है.’
उन्होंने कहा कि मैं एक बात कहना चाहता हूं कि अगर दिल्ली के झुग्गीवालों ने बीजेपी को वोट दे दिया, तो ऐसा करके आप लोग अपनी आत्महत्या पर साइन कर दोगे. ये लोग आप लोगों को मार देंगे. ये लोग आपकी झुग्गी को तोड़ देंगे. इन लोगों ने सारी प्लानिंग कर रखी है. पिछले दस सालों में बीजेपी ने तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है.
AAP नेता ने कहा कि आज मैं अमित शाह को चैलेंज करने वाला हूं. अमित शाह जी ने दस सालों में जितनी झुग्गीवालों को उजाड़ा है, उन सभी केस को कोर्ट से वापस ले लें. कोर्ट के अंदर एफिडेविट फाइल कर दो कि जितनी झुग्गियां तोड़ी हैं, उनको वापस बसाएंगे. आपने जिन-जिन लोगों को उजाड़ा था, उन्हें उसी जमीन पर वापस नहीं लाते, तो केजरीवाल चुनाव नहीं लड़ेगा. उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह अमीरों की पार्टी है. इन लोगों ने पिछले पांच-दस सालों में आज तक झुग्गीवालों की सुध नहीं ली, लेकिन अब चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो इनके नेता झुग्गी में जाकर सो रहे हैं. ये लोग तो झुग्गीवालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं.
केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिनों उन्होंने दिल्ली के कई इलाकों से झुग्गी के लोगों को बुलाया था, जहां उन्होंने मुझे चुन-चुन कर गालियां दी थीं. अमित शाह जी गृह मंत्री हैं. गृह मंत्री की अपनी एक गरिमा होती है. लेकिन, उन्होंने जिस तरह से मेरे लिए शब्दों का इस्तेमाल किया, उससे हर किसी को शर्म आएगी, लेकिन मुझे अमित शाह जी से कोई द्वेष नहीं है. मैं मान-सम्मान के लिए राजनीति में नहीं आया हूं. मैं देश के मान-सम्मान के लिए राजनीति में आया हूं. लेकिन, अमित शाह जी ने जिस तरह झुग्गी के लोगों को झूठ बोलकर गुमराह किया है, आज हम उसी झूठ का पर्दाफाश करने आए हैं.
आप प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन बीजेपी के लोग यह नहीं बता रहे हैं कि किसका मकान? उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जहां झुग्गी वहां इनके (बीजेपी) दोस्त का मकान, जहां झुग्गी वहां बिल्डरों के मकान. जहां झुग्गी वहां झुग्गीवालों के मकान के बारे में ये लोग बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 11 सालों से बीजेपी की सरकार है, लेकिन अभी तक सिर्फ 4 हजार 700 मकान ही इन लोगों ने झुग्गीवालों के लिए बनाए हैं, जबकि दिल्ली में 10 लाख झुग्गी हैं. ऐसी स्थिति में दिल्ली में 1 हजार साल झुग्गीवालों को मकान देने में लगेंगे. इन लोगों ने झुग्गी को तोड़कर लोगों को बेघर करने का प्लान बनाया है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी के लोग बड़े ही बेशर्म हैं. ये लोग झुग्गी में जाकर सो रहे थे, जबकि 27 दिसंबर को एलजी ने इस झुग्गी की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया और ये लोग झुग्गी के बच्चों के साथ आकर कैरम बोर्ड खेल रहे हैं. जैसे ही चुनाव आठ फरवरी को समाप्त हो जाएंगे, ये लोग झुग्गी तोड़ देंगे. 2015 में इन लोगों ने इस झुग्गी को तोड़ने की कोशिश की थी. तब मैं मुख्यमंत्री बन चुका था, मैंने तब सभी अफसरों को बुलाकर झुग्गी नहीं तोड़ने दी थी. लेकिन, मुझे इस बात का दुख है कि उस दौरान बुलडोजर लाने की वजह से हुई अफरातफरी में छह साल की छोटी बच्ची की मौत हो गई थी.