Last Updated:January 12, 2025, 14:06 IST
Bhakari Competition: सोलापुर में पहली बार भाकरी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में 450-500 महिलाएं भाग ले रही हैं. बता दें कि इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर 7 हजार और तीसरे स्थान पर 5 हजार रुपये का...और पढ़ें
सोलापुर: अब तक आपने सिंगिंग, डांस निबंध, चित्रकला, हस्तलेखन (Handwriting) जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में सुना होगा, लेकिन सोलापुर में भाकरी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई है. भारत में पहली बार सोलापुर के ओम गर्जना चौक में यह प्रतियोगिता हो रही है. दरअसल, सोलापुर में आयोजित की इस अनोखी प्रतियोगिता में महिलाएं भाकरी बनाने की कला का प्रदर्शन करेंगी. यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और सोलापुर की भाकरी को एक नई पहचान देना है.
पुरस्कार और प्रतिस्पर्धा
बता दें कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली महिला को 11 हजार रुपये का इनाम मिलेगा. वहीं, दूसरे स्थान पर आने वाली महिला को 7 हजार रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाली महिला को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को सहभागिता प्रमाणपत्र (participation certificate), एक बैग और मकर संक्रांति के उपहार दिए जाएंगे.
महिलाओं की भागीदारी और उद्देश्य
इस प्रतियोगिता में 450 से 500 महिलाएं भाग ले रही हैं. काशिनाथ गुरुशांत भतगुणकी ने Local 18 से बातचीत में बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन महिलाओं को आत्मसम्मान (self esteem) देने और बेरोजगारी से मुक्ति के रूप में किया गया है. साथ ही, यह प्रतियोगिता सोलापुर की भाकरी को एक नई पहचान दिलाने का भी एक कदम है.
प्रतियोगिता के दौरान तैयार की गई भाकरी को सोलापुर के ग्रामदेवता श्री सिद्धरामेश्वर महाराज की यात्रा में आने वाले भक्तों को मुफ्त में दिया जाएगा. इसके अलावा, कलबुर्गी में आयोजित भारतीय संस्कृति उत्सव में देशभर से आए भक्तों को भी यह भाकरी मुफ्त में दी जाएगी. काशिनाथ गुरुशांत भतगुणकी ने इस आयोजन की पूरी जानकारी दी.
20 से 30 हजार भाकरी का लक्ष्य
बता दें कि इस प्रतियोगिता में अनुमानित 20 से 30 हजार भाकरी तैयार होने का लक्ष्य रखा गया है. यह भाकरी सोलापुर और अन्य स्थानों पर बांटी जाएगी, जिससे इस आयोजन का प्रभाव और भी व्यापक होगा.