273 में खरीदा था खाने-पीने का सामान, बैग में निकला 2105 रुपये का फूड आइटम; लोग बोले- Too Good To Go

3 hours ago

Online shopping news: ब्रिटेन में एक फूड ऐप की धूम है. कम दाम में जबर्दस्त ऑफर देकर लोग भी 'टू गुड टू गो' ऐप के दीवाने हो रहे हैं. यूके में इस ऐप ने अपने आफर्स से तहलका मचा दिया है. लोग अपने नजदीकी स्टोर्स से ग्रेग्स (Greggs) का बैग खरीदने के लिए बेताब हो रहे हैं. लेकिन क्या ये ऑफर वाकई इसके लायक है? कुछ लोगों का कहना है कि जब आप ऐप के जरिए अपने फवरेट फूड आइटम्स खरीदते हैं तो उस दिन आपको दूसरों की मर्जी के हिसाब से दी गई चीज खानी पड़ती है या ऊपरवाले से ये विश मांगनी पड़ती है कि आपको उस बैग में या तो पसंदीदा फूड मिले या फ्रीज करने योग्य सामान हो जिसका बाद में यूज हो सके.

ब्रिटिश TikToker @beckysbazaar भी ऐसा कुछ सोच रही थीं जब वो अपना ग्रेग्स बैग लेने गईं.  उन्हे वो बैग 3 पाउंड स्टर्लिंग से कुछ कम वैसे भारतीय करेंसी में मात्र 273 रुपये का पड़ा. हालांकि अपनी कार में लौटकर जब उन्होंने बैग खोला तो वो उसमें मौजूद चीजें देख दंग रह गईं. बैग में उन्हें जो सामान था उसे हाथों में लेकर मैडम ने वीडियो बनवाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया- ऐप पर ग्रेग्स 'सबसे किफायती दरों' में शानदार चीजें देने वाली कंपनी है.

फायदे का सौदा

एप के ऑफर में मिले बैग के अंदर का सामान दिखाते हुए महिला ने वीडियो बनवाते हुए कहा, ' Oh my God. यकीन नहीं हो रहा. देखिए इसमें एक बेकन और चीज़ रैप है. बैग में एक एक्लेयर, दो पिंक आइस्ड डोनट्स, कोल्ड सॉसेज रोल का एक पैकेट, एक चारग्रिल्ड चिकन ओवल बाइट सैंडविच और एक चिकन सलाद बैगूएट निकाला है. अब आप मुझे बताएं कि क्या आपको लगता है कि इतने सारे फूड आइटम्स 3 पाउंड स्टर्लिंग में  मिल सकता है या नहीं? वीडियो पोस्ट होने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग उसके बैग में मिले फूड आइटम्स की भरमार देखकर दंग थे, जिसे वो अपने हाथों में लेकर बडडे चाव ले दिखा रही थी

कमेंट्स का दौर 

उसके एक फैन ने लिखा- किसी ने लिखा- '3 पाउंड से भी कम में इतना सब? वाह! ये सस्ता है! मुझे भूख लग रही है. ऑर्डर करूं क्या'. दूसरे ने लिखा-  'ग्रेग्स टू गुड टू गो बैग सभी कंपनियों में सबसे किफायती दाम में मिल रहे हैं. ये खरीदने वाले को निराश नहीं करते. इनका सामान अच्छा है.' हालांकि कुछ यूजर्स ने महिला के रिव्यू से असहमति जताते हुए कहा, 'हाल ही में उन्होंने किसी को इस रेंज में  M&S के बड़े सामान के साथ देखा था. मैंने पहले भी किसी को मार्क्स और स्पेंसर से बैग लिए हैं, तब मुझे भी हैरानी हो रही थी कि उनका सामान कितना बढ़िया था.' एक और  यूजर ने लिखा - ये फायदे का सौदा है. क्योंकि अकेले एक स्टेक बेक ही 2.25 पाउंड स्टर्लिंग का  आता है और उसके बैग में करीब £21 पाउंड स्टर्लिंग का सामान है. इमानदारी से कहूं तो हां, ये वाकई खरीदने लायक है, क्योंकि ये बेहद आश्चर्यजनक है.

हजारों लोगों को फायदा

दरअसल ब्रिटेन में तमाम फूड सप्लाई का काम करने वाली कंपनियां जो बेकरी या फूड आइटम्स बनाती हैं, वो ऐप पर सस्ते दामों पर सामान बेच रही हैं. जिसका फायदा इस टिकटॉकर महिला समेत हजारों लोग उठा रहे हैं. हाल ही में TikTok यूजर @lifeatgully जिन्होंने कम दाम होने की वजह से बेहद कम उम्मीदों के साथ अपना लक आजमाया था. वो भी अपने बैग में भरे आइटम्स देख दंग थे. उनके बैग में जिंजरब्रेड बिसिकुट, एक फ्लैपजैक, एक हैम और इंग्लिश मस्टर्ड सैंडविच, एक बैगूएट और चीज़ सैंडविच के साथ कुछ और सामान भी था. उन्हें अपनी खरीददारी पर दूसरा बैग गिफ्ट में एकदम फ्री में मिला वो और भी ज्यादा गिफ्ट आइटम्स से भरा था.  सब अपने अपने फायदे को बताते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. अगर आप भी यूके में हैं तो क्या आपने कभी 'टू गुड टू गो' ट्राई किया है?

Read Full Article at Source