दुनिया का वो देश, जो हमेशा से रहा अमेरिका का कट्टर दुश्मन, अब चीन उससे बढ़ा रहा नजदीकी

4 hours ago

China Venezuela Ties: सुपरपावर अमेरिका की छवि दुनिया के दरोगा वाली है. कूटनीति के जानकार हों या भुक्तभोगी, मानते हैं कि अमेरिका अपने मतलब से छोटे-छोटे देशों को पुचकारता है और काम निकलने के बाद यूज एंड थ्रो पॉलिसी के तहत निकल लेता है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या पुलिसवालों और वकीलों की तरह अमेरिका की दोस्ती और दुश्मनी दोनों खराब होती हैं. इस भूमिका के बीच बात वर्ल्ड ऑर्डर में नंबर तीन पोजिशन वाले चीन की जो करीब 3 दशकों से अमेरिका को रौंदने का मंसूबा पाले है. अमेरिका को डिप्लोमेटिक दांव से धूल चटाने के लिए चीन, हर उस देश से करीब रहा है जिसका अमेरिका से 36 का आंकड़ा रहा है. इसी कड़ी में पनामा जैसे कई देशों में पैठ बनाने के बाद वो दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला से अपने 50 साल पुराने रिश्ते और मजबूत कर रहा है, जो अपने स्वार्थ के लिए अमेरिका को भी आंख दिखाने लगता है.      

अमेरिका ने तरेरी भौंहें

इस बीच अमेरिका को किलसाने के लिए वेनेजुएला सरकार के न्योते पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के खास दूत और चीन की राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्टैंडिग कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट वांग तोंगमिंग 10 जनवरी को वेनेजुएला की राजधानी कराकास में वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के नए कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. समारोह के बाद, मादुरो ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति भवन में वांग तोंगमिंग से मुलाकात की.

50वीं एनीवर्सरी

बैठक के दौरान, वांग तोंगमिंग ने कहा कि सितंबर 2023 में, राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति मादुरो ने संयुक्त रूप से चीन-वेनेजुएला संबंधों को एक सदाबहार रणनीतिक साझेदारी में उन्नत किया है, जिससे दोनों देशों के बीच संबंध एक नए युग में प्रवेश कर गए हैं. पिछले साल, दोनों पक्षों ने चीन और वेनेजुएला के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने की 50वीं वर्षगांठ मनाई, और दोनों देशों के बीच मित्रता और गहरी हुई है.

उन्होंने कहा कि चीन दोनों राष्ट्राध्यक्षों द्वारा की गई महत्वपूर्ण सहमति को लागू करने, पारंपरिक मित्रता को मजबूत करने और विकसित करने तथा दोनों देशों के लोगों के लाभ के लिए द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास को बढ़ावा देने के लिए वेनेजुएला के साथ मिलकर काम करने को तैयार है.

मादुरो ने कहा कि वेनेजुएला चीन के साथ सदाबहार रणनीतिक साझेदारी विकसित करने को बहुत महत्व देता है और अपने मूल हितों की रक्षा में चीन का दृढ़ता से समर्थन करता है. वेनेजुएला चीन के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग को आगे बढ़ाने, देश के शासन में अनुभवों के आदान-प्रदान को मजबूत करने तथा वेनेजुएला-चीन संबंधों को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए काम करना चाहता है. 

चार महीने पहले क्या हुआ था?

सितंबर 2024 में अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव (US Venezuela Tension) चरम पर पहुंच गया था. तब अमेरिका ने वेनेजुएला पर प्रतिबंधों का बम फोड़ते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का प्राइवेट जेट सीज कर दिया था. उनके जहाज को डोमिनिकन रिपब्लिक में सीज किया गया था. उनका जेट ये तय करने के बाद जब्त किया गया था कि इसकी खरीद अन्य आपराधिक मुद्दों के अलावा अमेरिकी प्रतिबंधों का उल्लंघन है.

CNN की रिपोर्ट की मानें तो यह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच लंबे समय से चले आ रहे ठंडे संबंधों में सबसे नया मैटर था. खासकर डोमिनिकन गणराज्य में उनके जेट की जब्ती इस बात का सीधा मैसेज था कि अमेरिका वेनेजुएला की सरकार द्वारा कथित भ्रष्ट आचरण के रूप में मानी जाने वाली चीजों पर नजर बनाने के साथ अपनी जांच जारी रखे है.

एजेंसी इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source