OYO ने बंद किए दरवाजे, अब कहां मिलें अविवाहित जोड़े? देख लीजिए ये होटल्स

3 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 16:46 IST

OYO Hotels: ओयो होटल्स ने चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए ऐलान किया है कि अब उनके होटलों में केवल विवाहित जोड़े ही ठहर सकेंगे. ऐसे में अविवाहित प्रेमी जोड़ों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगर ओयो में रुकने की...और पढ़ें

नई दिल्ली. ओयो होटल्स (OYO Hotels) ने अपनी चेक-इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. ओयो ने घोषणा की है कि अब उनके होटलों में केवल विवाहित जोड़े ही ठहर सकेंगे. नई नीति के तहत अविवाहित जोड़ों को ओयो होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही, कपल्स को अपने रिश्ते का प्रमाण देने के लिए वैवाहिक प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा.

OYO होटल्स के इस फैसले के बाद, अविवाहित प्रेमी जोड़ों के सामने यह सवाल खड़ा हो गया है कि अगर ओयो होटल्स में रुकने की इजाजत नहीं है, तो फिर वे मिलेंगे कहां. हालांकि, ओयो जैसे ही कुछ दूसरे विकल्प भी हैं, जहां अविवाहित जोड़े आसानी से रूम बुक कर सकते हैं.

अनमैरिड कपल्स के लिए ऑप्शन
ओयो के विकल्प के रूप में ‘आवरली रूम्स’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां अविवाहित जोड़े घंटे के आधार पर रूम बुक कर सकते हैं. यह प्लेटफॉर्म भारत के 100 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है.

आवरली रूम्स पर आप अपनी जरूरत के अनुसार जितने घंटे रूम चाहिए उतने समय के लिए रूम बुक कर सकते हैं. यहां आपको किफायती दरों पर होटल रूम्स उपलब्ध होते हैं. इसके साथ ही, आप प्रीमियम होटल रूम्स का भी विकल्प चुन सकते हैं.

इस प्लेटफॉर्म्स पर भी घंटों के हिसाब से रूम बुकिंग
वहीं ब्रेविस्टे. कॉम भी ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो दिल्ली सहित कई शहरों में घंटे के हिसाब से रूम बुकिंग की सुविधा देता है. यह वेबसाइट बजट होटल्स में स्टे का विकल्प प्रदान करती है. MiStay एक और वेबसाइट है, जहां आप घंटे के हिसाब से होटल बुक कर सकते हैं. यहां आपको डे यूज और अर्ली चेक-इन की सुविधा भी मिलती है.

MakeMyTrip पर आप 3, 6, या 9 घंटे के लिए रूम बुक कर सकते हैं. यह वेबसाइट भी घंटे के हिसाब से होटल बुकिंग का विकल्प देती है, जो यात्रियों के लिए सुविधाजनक और किफायती है. इसके अलावा, आप गूगल होटल्स या अन्य ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसियों की मदद से भी रूम बुक कर सकते हैं.

इन प्लेटफॉर्म्स पर आप अपनी जरूरत के अनुसार होटल बुक कर सकते हैं और पूरे दिन के पैसे चुकाने से बच सकते हैं. ये सुविधाएं खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिन्हें कुछ ही घंटों के लिए आराम करने या किसी काम के लिए जगह की जरूरत होती है.

Read Full Article at Source