Last Updated:January 12, 2025, 15:09 IST
Churu News : चूरू में चायनीज मांझे की चपेट में आ जाने से एक युवक की जान जाते-जाते बची है. चूरू के सादुलपुर में चायनीज मांझा एक बाइक सवार की गर्दन में लिपट गया. इससे उसकी गर्दन कट गई. युवक की गर्दन को वापस जोड़ने...और पढ़ें
चूरू. मकर सक्रांति नजदीक आने के साथ ही पतंगबाजी का शौक लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. पतंगबाजी के शौकिन अपने शौक लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद बाजार में खुलेआम बिक रहा चायनीज मांझा लोगों की जान लेने पर उतारू हो रहा है. पतंगबाजी के शौकिन बेधड़क इस चायनीज मांझे का उपयोग करके लोगों और पक्षियों की जान जोखिम में डाल रहे हैं. चूरू जिले में बाइक सवार एक युवक चायनीज मांझे की चपेट में आ गया. इससे उसकी गर्दन ऐसी कटी के उसे जोड़ने के लिए 16 टांके लगाने पड़े.
जानकारी के अनुसार यह खौफनाक हादसा चूरू जिले के सादुलपुर में हुआ. वहां शनिवार को चाइनीज मांझे की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की गर्दन कट गई. चायनीज मांझे का शिकार हुआ युवक राहुल उर्फ बंटी लीलकी गांव का रहने वाला है. वह सादुलपुर में बिजली की फाइल जमा करवाकर शाम को अपनी बाइक पर गांव जा रहा था. वहां रास्ते में हिसार रोड़ पर वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया.
समय पर इलाज नहीं मिलता तो जाती कोई अनहोनी
यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई. राहुल हिसार रोड पर लॉर्ड्स स्कूल के पास पहुचा तो अचानक किसी पतंग से कटकर हवा में नीचे गिर रहा चाइनीज मांझा उसकी गर्दन में उलझ गया. इससे बंटी बाइक सहित सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत सम्भाला और उसकी गर्दन से मांझा निकालकर प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां पर उसकी गर्दन में 16 टांके लगाए गए. अगर राहुल को समय पर इलाज नहीं मिलता तो कोई अनहोनी हो सकती थी.
प्रशासन की कार्रवाई खानापूर्ति साबित हो रही है
चाइनीज मांझा इतना खतरनाक हो सकता था इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि यह धागा अगर गर्दन में और अधिक गहरा चला जाता तो जान जा सकती हैं. हालांकि प्रशासन चायनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई कर रहा है. लेकिन सख्ती के अभाव में वह महज खानापूर्ति साबित हो रही है. राहुल की हालत अब ठीक बताई जा रही है.