Rohit Sharma जैसे लगाने हैं छक्के ? तो यहां से सस्ते में मिलेंगे बेहतरीन बल्ले

4 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 13:49 IST

Ghatkopar KP Sports Shops: मुंबई के घाटकोपर स्थित केपी स्पोर्ट्स दुकान में सस्ते और अच्छे स्पोर्ट्स सामान उपलब्ध हैं. यहां क्रिकेट बैट से लेकर जर्सी, ट्रैक पैंट, और शॉर्ट पैंट जैसी वस्तुएं मिलती हैं. साथ ही, 150 रुपये में टी-शर्ट और जर्सी प्रिंटिंग की सुविधा...और पढ़ें

मुंबई: अगर आप भी खेल के शौकिन हैं और अच्छे स्पोर्ट्स सामान की तलाश में हैं, तो मुंबई में एक खास जगह है जहां आपको सस्ते और अच्छे सामान मिल सकते हैं. मुंबई में खेल के सामान की खरीदारी के लिए घाटकोपर स्थित केपी स्पोर्ट्स बहुत प्रसिद्ध है. यहां क्रिकेट बैट से लेकर जर्सी, ट्रैक पैंट और शॉर्ट पैंट तक हर प्रकार का सामान उपलब्ध है. खास बात यह है कि इस दुकान में सामान बहुत सस्ते दामों पर मिलता है.

टी-शर्ट और जर्सी प्रिंटिंग सिर्फ 150 रुपये में
बता दें कि केपी स्पोर्ट्स की एक और खासियत है, यहां आपको 150 रुपये में विभिन्न प्रकार के टी-शर्ट और जर्सी प्रिंट करने की सुविधा मिलती है. कई लोग टीमों में खेलने जाते हैं और एक जैसे टी-शर्ट की जरूरत होती है, जिसमें नाम या नंबर प्रिंट करवाना होता है. अन्य जगहों पर यह प्रिंटिंग 250 से 300 रुपये में होती है, लेकिन केपी स्पोर्ट्स में यह केवल 150 रुपये में किया जाता है. यहां की प्रिंटिंग और सिलाई की गुणवत्ता भी बहुत बेहतरीन होती है.

क्रिकेट बैट और अन्य स्पोर्ट्स सामान भी उपलब्ध
केपी स्पोर्ट्स में क्रिकेट बैट भी अलग-अलग प्रकार में उपलब्ध हैं. अगर आप अपने क्रिकेट बैट पर नाम लिखवाना चाहते हैं, तो वह भी यहां किया जा सकता है. इसके अलावा, ट्रैक पैंट, शॉर्ट पैंट और खेल के जूते भी इस दुकान में उपलब्ध हैं. यहां के शूज की ग्रिप बहुत अच्छी होती है, जो ट्रैकिंग और रनिंग के लिए बेस्ट माने जाते हैं.

एक साथ कई टी-शर्ट प्रिंट करवाने पर मिलता है डिस्काउंट
अगर आप एक साथ कई लोगों के लिए टी-शर्ट प्रिंट करवाना चाहते हैं, तो यहां डिस्काउंट भी मिलता है. यह दुकान न केवल खेल के सामान, बल्कि घर के कार्यक्रमों और सार्वजनिक आयोजनों (Public events) के लिए भी टी-शर्ट प्रिंटिंग की सेवा प्रदान करती है.

भाई साहब अब पतंग उड़ाने में आएगा अलग मजा, बाजार में आई ऑटोमैटिक फीरकी, एक बटन दबाने से बंधेगी डोर

कहां स्थित है केपी स्पोर्ट्स?
केपी स्पोर्ट्स घाटकोपर स्टेशन से केवल 15 से 20 मिनट की दूरी पर स्थित है, जो जगदूशा नगर में स्थित है. यहाँ पर आपको हर प्रकार का स्पोर्ट्स सामान सस्ते दामों में मिल जाएगा, और यदि आप मुंबई में खेल के सामान की खरीदारी करना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन स्थान है.

Read Full Article at Source