अब 'बिलो द बेल्ट' वार, तेजस्वी यादव के वीडियो के साथ बीजेपी पर विवादित पोस्ट

4 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 14:09 IST

Bihar Politics News::लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक विवादित पोस्ट किया गया है जिसपर राजनीति गर्म हो गई है. इसमें तेजस्वी यादव का 49 सेकेंड का वीडियो भी शेयर किया गया है और जो पोस्ट लिखा गया है...और पढ़ें

हाइलाइट्स

लालू प्रसाद यादव की आरजेडी के एक्स अकाउंट से किया गया विवादित पोस्ट. तेजस्वी यादव के वीडियो के साथ भाजपा पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल.

पटना. बिहार की सियासत में इन दोनों जुबानी तल्खी काफी बढ़ चुकी है और इस कड़ी में भाषई मर्यादाएं भी तार-तार होती जा रहीं हैं. बिगड़ी जुबान और ऊल जुलूल बयानों के जरिए नेता सुर्खियां तो बटोर लेते हैं, लेकिन इस पर विवाद भी शुरू हो जाते हैं. नया मामला राजद के एक वीडियो पोस्ट से लेकर आया है, जिसमें तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें उनके वक्तव्य को पोस्ट करते हुए जो टेक्स्ट लिखा गया है उसमें आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 49 सेकंड के वीडियो को पोस्ट करते हुए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की वकालत की गई है. इस मांग के तहत भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा गया है, ”दोगले भाजपाइयों को बिहार की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं देते?

आरजेडी के पोस्ट का स्क्रीन शॉट.

आरजेडी के इस आधिकारिक पोस्ट को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की आरेजेडी का रीयल कैरेक्टर यही है और उसकी सोच भी यही है. वहीं, आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि भाजपा अपनी कथनी और करनी में अंतर रखती है.

बता दें कि इस पोस्ट के साथ ही राजद ने एक और ट्वीट किया है जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठाया गया है. राजद ने लिखा है, प्रशासनिक एवं सरकारी भ्रष्टाचार के चरम तथा सरकारी अनदेखी, अहंकार और दमन की पराकाष्ठा सह रही बिहार की जनता यह समझ ही नहीं पा रही है. आखिर आत्ममुग्ध नीतीश कुमार की अरबों रुपये की लागत वाली तथाकथित प्रगति यात्रा का औचित्य क्या है?

आरजेडी कीओर से आगे लिखा गया, पिछले 20 सालों में पूरे देश में सर्वाधिक दुर्गति और बेपरवाह अफसरशाही का प्रतीक बन चुका है बिहार! फिर आखिर इस सरकार की ऐसी उपलब्धि है कि यह सरकार बिहार की अवनति और दुर्गति का उत्सव मना रही है? कूपमंडूक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तथाकथित प्रगति यात्रा को लेकर समस्त बिहार में गुस्सा है, खीझ है, घुटन है और चिड़चिड़ाहट है कि अरबों रुपये पानी में बहाकर मुख्यमंत्री जनता को क्यों मुंह चिढ़ा रहे हैं!

Read Full Article at Source