Last Updated:January 12, 2025, 14:13 IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है. वीडियो को काफी सराहा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखते ही आप भी भावुक हो जाएंगे और चाहेंगे कि आपकी आपका जीवन साथी भी ऐसा ही मिले. जो हर कदम...और पढ़ें
Viral Video: इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारे जीवन का खास हिस्सा हो चुका है. लोग अपने छोटे से छोटे और खूबसूरत पल शेयर करते हैं. तो कुछ लोग अपने अनुभव भी शेयर करते हैं. तो कुछ लोग अपने ट्रैवलिंग के दौरान क्यूट पल शेयर करते हैं. लोगों को वैसे वीडियोज खूब भाता है. कपल्स का कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल सकते हैं, कॉन्टेंट क्रिएटर नहीं होते हैं, बल्कि उनके साथ के प्यारे पल लोगों को भी भावुक कर देते हैं. एक ऐसा ही प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कपल इस बात से अंजान हैं कि उनका प्यारा वीडियो रिकॉर्ड हो रहा है.
सोशल मीडिया साइट official_vishwa_96k नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर काफी लोगों ने रिएक्ट किया है. दरअसल, इस वीडियो को कार से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो में दिख रहा है एक कपल रूम शिफ्ट करने जा रहे हैं. अपना पूरा समान लादे एक पीकअप वैन पर बैठे किसी बात में मशगूल दिख रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के हाथों में हाथ डाल कर गाड़ी के पीछे वाले हिस्से में बैठे हुए हैं. ऐसा लग रहा है किसी बात पर दोनों की गहन चर्चा हो रही है.
इस वीडियो को देखने के बाद अप निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि जब आपस में प्यार हो, आपको हर कदम साथ देने वाली मिल जाए तो क्या ही कहना, जिंदगी तो हसीं हो जाती है. चाहे समय जैसा भी गुजरता रहा हो, सब कुछ बढ़िया ही लगता है. कुछ ऐसी ही लाइन इन कपल पर सूट कर रही है. पूरी दुनिया से बेखबर, एक टेम्पों पर सवार होकर, अपना पूरा गृहस्थी लादे मुस्कुराते हुए जा रहे हैं. इस वीडियो पर लोग भी रिएक्ट भी कर रहे हैं.
अक्सर इंसान को कोई ऐसा शख्स मिलता है जो उससे दिल से प्यार करता है, भले ही उसके पास कुछ भी न हो. ऐसे में व्यक्ति अपने पार्टनर का साथ देता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.