नौजवानों से परम मित्र...विवेकानंद जयंती पर PM बोले-युवा भारत को विकसित बनाएंगे

2 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 15:38 IST

Swami Vivekananda Jayanti: पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही...और पढ़ें

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती पर विकसित भारत यंग लीडर्स डॉयलाग-2025 के मौके पर भारत मंडपम में युवाओं को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी को देश के नौजवानों पर बहुत भरोसा था. स्वामी जी कहते थे कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी में है, नई पीढ़ी में है. स्वामी जी कहते थे कि मेरे कार्यकर्ता नौजवान पीढ़ी से आएंगे और वो हर समस्या का समाधान निकालेंगे. जैसे विवेकानंद जी का आप पर भरोसा था, मेरा विवेकानंद जी पर भरोसा है, मुझे उनकी कही हर बात पर भरोसा है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की युवा शक्ति की ऊर्जा से आज ये भारत मंडपम भी ऊर्जा से भर गया है, ऊर्जावान हो गया है. आज पूरा देश स्वामी विवेकानंद जी को याद कर रहा है, उन्हें प्रमाण कर रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा, मेरे देश के नौजवानों के साथ ‘परम मित्र’ वाला नाता है, वही रिश्ता है और मित्रता की सबसे मजबूत कड़ी होती है ‘विश्वास’. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आप पर बहुत विश्वास है और इसी विश्वास ने मुझे http://MYBharat.com के गठन की प्रेरणा दी. इसी विश्वास ने Viksit Bharat Young Leaders Dialogue का आधार बनाया. मेरा विश्वास कहता है कि युवा शक्ति का सामर्थ्य भारत को जल्द से जल्द विकसित राष्ट्र बनाएगा.

Read Full Article at Source