IIT JAM में 336 रैंक, मिला इस टॉप कॉलेज में दाखिला, अब करना चाहते हैं ये काम

2 hours ago

Last Updated:January 12, 2025, 13:42 IST

IIT Success Story: कुछ करने जुनून हो, तो किसी भी परिस्थितियों में खुद को निखार सकते हैं. फिर आईआईटी में दाखिला पाने का सपना ही क्यों न हो, उसे भी पूरा किया जा सकता है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है.

IIT Success Story: अगर कुछ करने का जज्बा और जुनून है, तो फिर किसी भी परिस्थितियों में खुद को निखारा जा सकता है. ऐसे ही कहानी एक लड़के की है, जो आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना देखा और उसे पूरा किया. उन्होंने IIT JAM की परीक्षा में 336 रैंक हासिल की हैं. उनका यह सफर संघर्षों और मेहनत से भरी रही. यह केवल उनके प्रतिष्ठा का सवाल नहीं था, बल्कि खुद को और दुनिया को यह साबित करने का सवाल था कि वह किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम संबित ब्यूरा है.

IIT JAM में हासिल की 336 रैंक 
संबित ओडिशा के कटक के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई उत्कल यूनिवर्सिटी पूरी की हैं. इसके बाद वह वर्ष 2023 में IIT के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) दी, जिसमें उनका ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2451 था. यह रैंक आईआईटी में सीट पाने के लिए पर्याप्त नहीं था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और वह वर्ष 2024 में फिर से परीक्षा दी. इस बार उनका AIR 336 था. इससे वह IIT हैदराबाद में सीट पाने में कामयाब रहे.

IIT से कर रहे हैं पढ़ाई
IIT JAM में 336 रैंक लाने वाले संबित अब IIT हैदराबाद से फिजिक्स में M.Sc कर रहे हैं. वह M.Sc के पहले ईयर के छात्र हैं. उनके पिता भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हैं. उनके लिए परिवार की आवश्यकताओं को पूरा करना मुश्किल था, लेकिन उन्होंने कभी भी मुझे मेरी पढ़ाई छोड़ने नहीं दी. इस संघर्ष ने मुझे सिखाया कि मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी कठिनाई पार की जा सकती है.

अब इस दिशा में बढ़ना चाहते हैं आगे
संबित IIT हैदराबाद से फिजिक्स में M.Sc करने के बाद पीएचडी की दिशा में कदम बढ़ाना चाहते हैं. आईआईटी में मिलने वाले रिसोर्सेज और अवसर उनके रिसर्च के मार्ग को आसान बनाएंगे. IIT केवल एक संस्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है, जो उनके सपनों को साकार करने के लिए पूरी दुनिया के विचार और रिसोर्सेज उपलब्ध कराता है.

ये भी पढ़ें…
150000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो AAI में फटाफट करें आवेदन, बिना लिखित परीक्षा होगा चयन

Read Full Article at Source